समस्तीपुर, 13 नवंबर . बिहार के समस्तीपुर जंक्शन पर अब लोगों को सस्ती दवाएं मिलेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दरभंगा से ऑनलाइन भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया. इसके उद्घाटन के साथ ही भारतीय रेलवे में सफर करने के दौरान यात्रियों को जंक्शन पर सस्ती कीमतों पर दवाइयां मिलेगी. समस्तीपुर जंक्शन पर इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम की अध्यक्ष अनीता राम के अलावा राजेश कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे.
वहीं स्टेशन पर सस्ती दवा मिलने से यात्रियों में खुशी का माहौल देखने को मिला. यात्रियों ने मोदी सरकार की इस योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब सभी को स्टेशन पर लोगों को 50 से 60 प्रतिशत तक कम कीमतों पर दवाइयां मिलेगी. जिससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा. यात्रियों ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार भी व्यक्त किया.
बता दें कि जन औषधि केंद्र में 1963 प्रकार की विभिन्न दवाइयां यात्रियों को उपलब्ध होगी और स्टेशन पर यह सेवा 24 घंटे तक खुले रहेगी.
से बात करते हुए यात्री मोहम्मद हसनैन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल बहुत ही सराहनीय है. अब जन औषधि केंद्र खुलने से यहां पर सभी लोगों को सस्ती कीमत पर दवा मिल सकेगी. अगर बाजार में किसी दवाई की कीमत 100 रुपये है तो जन औषधि केंद्र पर 50 से 40 रुपये तक मिलेगी. सरकार द्वारा तय कीमतों पर दवाइयां मिलेगी. एक भी एक्स्ट्रा रुपये पर दवाई नहीं मिलेगी.
रेलवे यात्री मोहम्मद वसी अहमद ने बताया कि समस्तीपुर जंक्शन पर जन औषधि केंद्र मील का पत्थर साबित होगा. पीएम मोदी की यह योजना बहुत ही अच्छी है. स्टेशन पर यात्री बीमार पड़ जाते हैं और उन्हें दवा की जरूरत होती है. यहां पर 50 से 60 प्रतिशत तक कम कीमतों पर मरीजों को सस्ती दवा मिलेगी. जिससे आम लोगों की जेब पर कम बोझ पड़ेगा और सभी को फायदा मिलेगा.
बता दें कि कई रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया जा चुका है. जिसका मकसद सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवा लोगों के लिए उपलब्ध कराना है. रेलवे स्टेशनों पर भारतीय जन औषधि केंद्र खुलने से कई फायदे होंगे. यात्रियों और आस-पास के स्थानीय लोगों को सस्ती कीमतों पर आसानी से दवाएं मिल सकेंगी. यात्रा के दौरान अचानक बीमार होने पर यात्री नजदीकी जन औषधि केंद्र से तुरंत दवा ले सकते हैं.
–
एसके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Travel Tips: Trishla Farmhouse पर दें बेटी को जन्मदिन की पार्टी, बहुत ही कम बजट में यादगार बनेगा दिन
BGT में कैसे हैं रोहित और विराट के आंकड़े, यहां देखिए दोनों के रिकार्ड्स
सरकार का 2030 तक 500 गीगावाट हरित ऊर्जा हासिल करना लक्ष्य, 14-15 नवंबर को 'चिंतन शिविर'
राकेश रोशन को 'करण अर्जुन' से ही मिला 'भाग अर्जुन भाग' का आइडिया, ऋतिक रोशन ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
त्योहारी सीजन में मर्सिडीज-बेंज इंडिया की गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री, दोहरे अंकों में वृद्धि का अनुमान