Top News
Next Story
NewsPoint

उपचुनाव: सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले जनता की चेतना ही चेतवानी

Send Push

लखनऊ, 20 नवंबर . उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर चल रहे मतदान के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनता की चेतना ही चेतावनी है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि वोट की प्रक्रिया को लेकर जो प्रयास ‘रात-दिन’ किया जा रहा है, उससे ये स्पष्ट हो गया है कि अब तो मतदाता दोगुने उत्साह से वोट डालनें जाएंगे.

उन्होंने लिखा कि परिणाम तभी निकलते हैं जब एक भी वोट न तो बंटता है, न घटता है. उप्र के जागरूक और साहसी मतदाता अपने वोट करने के उस अधिकार के लिए शत-प्रतिशत घर से निकल रहे हैं, जो हर अधिकार का आधार है.

अखिलेश ने कहा कि आशा है निर्वाचन आयोग व प्रशासन इस तरह से निष्पक्ष और निष्कंटक चुनाव सम्पन्न कराएगा कि उप्र के समस्त मतदाता उन्हें धन्यवाद और बधाई देंगे. सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ करेनवाले ध्यान रखें मतदाता व समस्त राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने मोबाइल के साथ हर जगह समस्त सबूत इकट्ठा करने के लिए तैनात हैं, जिससे कल को वैधानिक कार्रवाई करने का ठोस आधार बन सके. जनता की चेतना ही चेतावनी है.

ज्ञात हो कि यूपी की उपचुनाव वाली नाै विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता हैं. 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं.

सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं. उपचुनाव में भाजपा आठ व उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है. बसपा भी इस उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर ताल ठोक रही है. मतगणना 23 नवंबर शनिवार को होगी. मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र मतदान के लिए मान्य होंगे.

विकेटी/केआर

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now