Top News
Next Story
NewsPoint

मध्य प्रदेश की लाडली बहनाओं की राशि बढ़ती जाएगी : सीएम यादव

Send Push

इंदौर, 9 नवंबर . मध्य प्रदेश में राज्य सरकार की ‘लाडली बहना’ योजना की राशि अंतरित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को ऐलान किया है कि योजना की राशि लगातार बढ़ती जाएगी.

इंदौर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री यादव ने एक करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1,573 करोड़ के साथ ही सिलेंडर रीफिल के लिए 26 लाख बहनों के खातों में 55 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की.

राज्य सरकार ने ‘लाडली बहना’ योजना शुरू की है जिसके तहत पात्र महिला को वर्तमान में 1,250 रुपये प्रतिमाह सरकार देती है. शुरुआत में 1000 रुपये प्रति माह मिलता था जिसे बढ़ाया गया. इस राशि को 3000 रुपये प्रतिमाह किए जाने का पूर्व में वादा किया गया था.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि लाडली बहनाओं को दी जाने वाली राशि वर्तमान में 1,250 रुपये प्रतिमाह है जो आगे बढ़ती जाएगी. उन्होंने उस तरफ इशारा किया है जो पूर्व में सरकार की ओर से वादा किया गया था.

उन्होंने कहा महिला सशक्तिकरण की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है. इसी दिशा में निर्णय लेते हुए बहनों को मिलने वाले 33 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 35 प्रतिशत किया है. मध्य प्रदेश देश में पहला राज्य बना है जो बहनों को शासकीय सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण दे रहा है.

ज्ञात हो कि कांग्रेस लगातार राज्य सरकार को घेरने का काम कर रही है और मांग कर रही है कि लाडली बहना को दी जाने वाली राशि तीन हजार प्रति माह की जाए.

मुख्यमंत्री यादव ने अब संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में लाडली बहना योजना की राशि में बढ़ोतरी हो सकती है.

उन्होंने इस मौके पर सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र किया साथ ही इंदौर की भी जमकर सराहना की.

इससे पहले उन्होंने बुधनी विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमले बोले. उन्होंने दावा किया कि बीते 20 साल में भाजपा ने राज्य की तस्वीर बदल दी है.

एसएनपी/एकेजे

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now