मुंबई, 12 नवंबर . वरुण धवन अभिनीत सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में नेगटिव किरदार निभाने वाले अभिनेता साकिब सलीम ने फिल्म में अपने किरदार पर खुलकर बात की.
बता दें कि यह पहली बार है जब साकिब ने बड़े पर्दे पर नकारात्मक भूमिका निभाई है. वह शो में केडी नाम के एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. अपने किरदार को फैंस से मिल रही तारीफ से साकिब खुश हैं. उन्होंने कहा वो “जबरदस्त प्रशंसा” से वो विस्मित हैं.
अभिनेता ने कहा, “केडी की भूमिका निभाने के लिए मुझे जो प्रशंसा मिली है, वह जबरदस्त है. मैंने पहली बार खलनायक की भूमिका निभाई है. मेरा उद्देश्य अपने किरदार के चरित्र में उतरना था. मेरी यह यात्रा बेहद ही शानदार रही.”
उन्होंने कहा, “यह सुनकर आश्चर्य हुआ कि प्रशंसक मेरे इस किरदार से बेहतर तरीके से जुड़ रहे हैं. मैं दर्शकों से मिले प्यार के लिए आभारी हूं. इस किरदार की आत्मा तक पहुंचना मेरा ध्येय था. चाहे वो पिता द्वारा योग्य समझा जाना हो या फिर अपने परिवार की नजर में निष्ठावान बनने की कोशिश हो. केडी की यात्रा बुद्धि, साहस और संवेदनशीलता का मिश्रण है. सुन कर अच्छा लग रहा है कि दर्शक इससे कनेक्ट कर पा रहे हैं. “
निर्देशक जोड़ी राज और डीके ने साकिब की प्रशंसा करते हुए उन्हें काम के प्रति बेहद समर्पित और भावुक बताया. उन्होंने कहा साकिब को डायरेक्ट करना अद्भूत अनुभव रहा. उनका एक अलग रूप निखर कर सामने आए. वो बहुत समर्पित, जुनूनी हैं और हरेक सीन में अपनी एक अलग छाप छोड़ते हैं.
शो की कहानी वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पहचान बदलते हैं और एक रोमांचक दुनिया की यात्रा पर निकल पड़ते हैं.
“सिटाडेल: हनी बनी” का प्रीमियर 7 नवंबर को प्राइम वीडियो इंडिया पर हुआ.
हाल ही में, साकिब की बहन और अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपने छोटे भाई की दो तस्वीरें पोस्ट कीं और प्रशंसा की.
कुरैशी ने लिखा, “फोटो 1 – मुझे वह दिन याद है जब तुमने सर्बिया में अपने लुक टेस्ट के बाद सिर मुंडवाया था और मुझे यह फोटो भेजी थी.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि साकिब तुम मुझे हर दिन गर्व महसूस कराते हो, तुम एक अभिनेता और एक इंसान बन रहे हो, मैं तुमसे प्यार करती हूं मेरे प्यारे भाई. वैसे… क्या आपने (यूजर्स से) सिटाडेल हनी बनी का आखिरी एपिसोड देखा है ?? साकिब आग उगल रहा है. दूसरी तस्वीर में एक बच्ची दिखाई दे रही है क्या मुझे कोई बताएगा कि क्या वह ठीक है.”
–
एमकेएस/केआर
The post first appeared on .
You may also like
मुख्यमंत्री पहुंचे अगस्तमुनि,बोले-केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की होगी बड़ी जीत
वाराणसी में 16 नवंबर मध्यरात्रि तक नो फ्लाई जोन घोषित, ड्रोन-गुब्बारे उड़ाने पर प्रतिबंध
नाना पटोले के बयान पर भाजपा हमलावर, कहा- हार के डर से कांग्रेस पार्टी भूली सारी मर्यादाएं
धर्मेंद्र प्रधान ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया
फरीदाबाद में 44 साल बाद लाेगाें काे ईस्ट इंडिया काॅलोनी का मिलेगा मालिकाना हक