बलरामपुर, 11 नवंबर . छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में आने वाले गोवर्धनपुर में बाघ की खबर से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. हाल ही में बाघ ने एक स्थानीय निवासी पर हमला करके उसे मार डाला. साथ ही बाघ ने कई मवेशियों पर भी हमला किया है. इसकी वजह से ग्रामीणों में बाघ को लेकर दहशत है.
बाघ की सूचना के बाद इलाके में वन विभाग की कई टीमें सक्रिय थीं. वन विभाग के लोग लगातार बाघ का पता लगाने के लिए फुटप्रिंट की स्क्रीनिंग कर रहे थे. बाघ के फुटप्रिंट और तमाम घटनाओं से इलाके में बाघ होने की पुष्टि हो गई है.
बताया जा रहा है कि वन विभाग ने लोगों से जंगल की तरफ न जाने के लिए बाकायदा मुनादी भी कराई गई थी. लोग बाघ के खौफ की वजह से घरों में ही रह रहे हैं.
स्थानीय निवासी रामअवतार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, “हम लोगों को शनिवार को पता चला कि बाघ हमारे गांव की तरफ आया है. मेरा बैल अक्सर भाग जाता था. इसलिए हम लोग उसे ढूंढने नहीं गए. इसके अलावा हम लोग फसल की भी कटाई कर रहे थे. इसी वजह से नहीं जा पाए. हमने यही सोचा कि बाघ ने अगर बैल पर हमला भी कर दिया होगा तो हम लोगों के जाने पर वह हम पर भी हमला कर देगा. इसलिए हम लोग रात में बैल को खोजने नहीं गए. जब अगले दिन गांव के लोग उस तरफ गए तो वहां पता चला कि बाघ ने मेरे बैल का सिर काट दिया था.”
देवराज सिंह खेरवार ने बताया कि 8 नवंबर की शाम 3 से 4 बजे के बीच मेरा बैल घास चरने के लिए जंगल की तरफ गया था. उसी समय बाघ ने उस पर हमला कर दिया. बड़ी मुश्किल से वह बचा है.
–
पीएसएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Pak vs Aus: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह की गेंद देख दुनिया हुई हैरान, बल्लेबाज को भी नहीं लगी हवा, देखें वीडियो
आरजी कर अस्पताल कांड : बेटी की दुष्कर्म-हत्या मामले में पहले गवाह बने पिता, सीबीआई की गाड़ी से घर से निकले; मां की गवाही होगी अगले दिन
55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में राधिका आपटे अभिनीत फिल्म 'साली मोहब्बत' का होगा प्रीमियर
IND vs SA: सूर्यकुमार यादव के पास अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, धोनी को इस लिस्ट में छोड़ सकते हैं पीछे
कंगुवा का नया ट्रेलर रिलीज