बीजिंग, 1 नवंबर . बांग्लादेश में चाइना रिसर्च सेंटर के बांग्लादेशी निदेशक शमसाद मुर्तुज़ा ने कहा कि यातायात की भीड़, वायु प्रदूषण और खराब कचरा निपटान से निपटने के मामले में चीन का शहरीकरण अनुभव सीखने लायक है.
शमसाद मुर्तुज़ा कई बार चीन का दौरा कर चुके हैं. चीनी शहरों की छाप के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पेइचिंग गहन सांस्कृतिक विरासत वाली एक प्राचीन राजधानी है और इसने कई ऐतिहासिक स्मारकों को संरक्षित किया है. शंगहाई ने उन्हें भविष्य के आधुनिक शहर का आभास दिया. चीन के विविध शहरी विकास मॉडल परंपरा और आधुनिकता के बीच संतुलन प्रदर्शित करते हैं.
उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में बांग्लादेश की शहरी आबादी तेजी से बढ़ी है और राजधानी ढाका जैसे शहर अंतरराष्ट्रीय शहरों के रूप में विकसित हो रहे हैं और कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है. साथ ही, शहरीकरण कुछ चुनौतियां भी लाता है, जैसे यातायात की भीड़, वायु प्रदूषण, खराब अपशिष्ट निपटान, आदि. बांग्लादेश कई पहलुओं में चीन के अनुभव से सीख सकता है.
उन्होंने कहा कि चीनी शहरों के ऊर्जा प्रबंधन के तरीके भी सीखने लायक हैं, खासकर शहरी बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
सस्ती कीमत पर शानदार स्कूटर खरीदना चाहते हैं? तो आज ही घर ले आएं TVS Jupiter 110, सिर्फ ₹2464 की मंथली EMI पर
Tika Ram Jully ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- महंगाई मैन...
Sirohi: 300 मीटर तक युवक और महिला को घसीटती ले गई कार, रॉन्ग साइड से आकर उड़ाया, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
बिहार में ठंड की दस्तक, जानें छठ पूजा में कैसा रहेगा मौसम?
ग्लोबल सुपर लीग से पहले लाहौर कलंदर्स के मुख्य कोच बने डैरेन गॉफ