Top News
Next Story
NewsPoint

एशियाई महिला चैंपियन ट्रॉफी : जीत के साथ भारत का आगाज, मलेशिया को 4-0 से हराया

Send Push

राजगीर/पटना, 11 नवंबर . भारतीय महिला हॉकी टीम ने सोमवार को बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर में मलेशिया के खिलाफ 4-0 की जीत के साथ महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सफर का आगाज किया.

संगीता कुमारी (8′, 55′), प्रीति दुबे (43′) और उदिता (44′) ने गोल किए. वहीं, भारत ने कई मौके बनाए और मजबूत डिफेंसिव प्रदर्शन करते हुए तीन अंक हासिल किए.

भारत ने खेल की शुरुआत धीमी की और मलेशिया के नूर मोहम्मद को गोल करने का पहला मौका मिला, लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता ने शानदार बचाव किया. इसके बाद मलेशिया को जल्द ही पेनाल्टी कॉर्नर भी मिला. लेकिन, वह इसका लाभ उठाने में भी सफल नहीं हुए.

मलेशिया के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कुमारी संगीता ने 8वें मिनट पर पहला गोल दागकर मैच में धमाकेदार शुरुआत की. इसके बाद हाफटाइम तक टीम एक भी गोल नहीं कर सकी.

हाफटाइम खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी प्रीति दुबे ने 43वें मिनट पर दूसरा गोल दाग टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई. इसके ठीक एक मिनट बाद उदिता ने टीम के लिए तीसरा गोल किया. मलेशियाई टीम ने काफी कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंस को भेद पाने में सफल नहीं हुए.

वहीं, टीम इंडिया की ओर से संगीता कुमारी ने चौथा और आखिरी गोल 55वें मिनट पर किया. इसी के साथ भारत ने मुकाबले में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. मुकाबले में भारतीय डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने मैच में मलेशियाई टीम को एक भी गोल नहीं करने दिया.

मलेशिया के खिलाफ जीत के बाद कोच हरेंद्र सिंह ने टीम की तारीफ करते हुए कहा, “मैं अपनी टीम को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने चार गोल से मैच जीता और क्लीन शीट रखी. लीग मैचों में बिना गोल खाए जीतना महत्वपूर्ण होता है, इससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ता है. हमें हर मैच पर ध्यान केंद्रित करना है ताकि कोई गलती न हो. चाइना एक मजबूत टीम है, लेकिन हम तैयार हैं.”

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने मलेशिया के खिलाफ मैच के बाद अपनी टीम के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमने शुरुआत में उतना अच्छा नहीं खेला, खासकर पहले और दूसरे क्वार्टर में. लेकिन, तीसरे और चौथे क्वार्टर में हमने बेहतरीन खेल दिखाया. हमारी टीम ने अटैकिंग हॉकी खेली और इसे हम अगले मैचों में भी बनाए रखेंगे.

मैच के बाद मलेशिया की टीम की कप्तान दीन जूलियानी ने कहा कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि भारत एक बहुत मजबूत टीम है, उनके पास अनुभवी खिलाड़ी हैं और वे ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं. हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि हमने उनके खिलाफ अच्छा खेल दिखाया.

भारतीय टीम ‘बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर-2024’ का अपना अगला मैच 12 नवंबर को कोरिया के खिलाफ खेलेगी.

एएमजे/एबीएम

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now