नई दिल्ली, 8 नवंबर . उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी से सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भारत में लोगों की आर्थिक स्थिति और चुनावी राज्य झारखंड में अवैध घुसपैठ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
एक सर्वे के दौरान बाहरी देशों के अधिकतर लोगों का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब है, जबकि भारत के करीब 78 प्रतिशत लोगों का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति सही है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह सच्चाई है कि दुनिया के अनुपात में भारत की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत है. पूरी दुनिया में मुद्रास्फीति हो रही है और लोग घाटे में जा रहे हैं. भारत की कार्यशैली आत्मनिर्भर बनाने, लोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया की रही है. इन सभी का नतीजा है कि देश के 78 प्रतिशत लोग कह रहे हैं कि भारत की आर्थिक स्थिति सही है.”
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि हालांकि पीएम मोदी इससे संतुष्ट नहीं हैं. पीएम मोदी, भाजपा और एनडीए का सपना 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का है. जब भारत विकसित होगा तो लोगों की आय और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. देश को आगे बढ़ने का क्रेडिट मैं देश के युवाओं को देना चाहता हूं, जो नए-नए उद्यम कर रहे हैं. आने वाले समय में भारत इससे भी अधिक आर्थिक स्थिति में पहुंचेगा.
झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर अवैध घुसपैठियों को हटाने के वादे पर मनोज तिवारी ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि झारखंड में बहुत सारे अवैध घुसपैठिए हैं. फेक आईडी के आधार पर उन्होंने अपना वोटिंग कार्ड बनवाया, जिस पर चुनाव आयोग काम कर रहा है. इसमें राज्य सरकार की बहुत बड़ी भूमिका होती है. मौजूदा राज्य सरकार अवैध घुसपैठियों को शरण देती है. वहीं, भाजपा इसका सख्त विरोध करती है और जो भी अवैध रूप से आएगा, उसपर कार्रवाई होगी.
बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान प्रस्तावित है. पहले चरण के लिए 13 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. वहीं, सभी के चुनावी नतीजे एक साथ 23 नवंबर को सामने आएंगे.
–
एससीएच/एएस
The post first appeared on .
You may also like
भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए व्यापक दृष्टिकोण अपनाना होगा : राष्ट्रपति मुर्मु
राहुल गांधी का रांची एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत
उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ छठ पूजा हुआ संपन्न
(अपडेट) सुप्रीम कोर्ट की 3 जजों की बेंच तय करेगी एएमयू के अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा
सिख विरोधी दंगा : सरस्वती विहार मामले में सज्जन कुमार के खिलाफ फैसला सुरक्षित