Top News
Next Story
NewsPoint

झारखंड से चुनावी दौरे का आगाज करेंगे सीएम योगी

Send Push

लखनऊ, 4 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विधानसभा उपचुनाव के साथ ही झारखंड व महाराष्ट्र में भी काफी डिमांड है. सीएम योगी मंगलवार से चुनावी दौरे पर उतरेंगे. पहले दिन वे झारखंड के चुनावी दौरे पर रहेंगे.

सीएम योगी की पहली जनसभा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी के लिए होगी. वे यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. तीसरी जनसभा में सीएम योगी चार प्रत्याशियों के लिए एक साथ वोट मांगेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा मंगलवार को कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में होगी. यहां से भाजपा उम्मीदवार डॉ. नीरा यादव के पक्ष में सीएम योगी चंद्रावती स्कूल ग्राउंड, डोमचांच में वोट मांगेंगे. सीएम योगी की दूसरी जनसभा बरकागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के लिए होगी. भाजपा ने यहां से रोशन लाल चौधरी को टिकट दिया है.

सीएम योगी की तीसरी जनसभा आमबागान ग्राउंड जमशेदपुर में होगी. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, जमशेदपुर पश्चिमी से प्रत्याशी सरयू रॉय, पोटका से उम्मीदवार मीरा मुंडा और जुगसलाई से उम्मीदवार रामचंद्र सहिस के पक्ष में वोट मांगकर कमल पर बटन दबाने की अपील करेंगे.

झारखंड चुनाव की बात करें तो राज्य में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होना है. इसके बाद 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी.

एबीएम/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now