मुंबई, 18 नवंबर . महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार सोमवार को शाम पांच बजे थम गया है. वहीं, शिवसेना के उम्मीदवार एवं पूर्व राज्यसभा सांसद संजय निरुपम ने से खास बातचीत की.
संजय निरुपम ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. लोगों के कल्याण के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई गई हैं और इनको जमीन पर लागू किया गया है. इसमें लाड़ली बहना योजना और लाडला भाई योजना है. किसानों, मजदूरों, नौजवानों और समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की गई हैं.
उन्होंने आगे कहा कि पूरी मुंबई में जो विकास हो रहा है, वो सभी को दिख रहा है. विकास की ये धारा बहती रहे और लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं जारी रहे, इसलिए जरूरी है कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार आए. पिछले 15-20 दिनों से बहुत प्रचार किया है और लोगों तक पहुंचने की कोशिश की है.
मुंबई में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधा. इस सवाल पर संजय निरुपम ने कहा कि वो विपक्ष में हैं और उनका काम निशाना साधने का है. लेकिन उनको यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि झूठ नहीं बोला जाए और गलत नैरेटिव नहीं फैलाया जाना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के समय संविधान बदलने और आरक्षण को खत्म करने का दुष्प्रचार किया गया था. उससे लोग बहकावे में आ गए थे, जिससे नुकसान भी हुआ था. ऐसे में महाराष्ट्र के समझदार मतदाताओं से हमने अपील की कि वो उनके दुष्प्रचार में नहीं आएं. वो लोग बहुत झूठ बोलते हैं.
बता दें कि चुनावी राज्य महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों का प्रचार सोमवार शाम 5 बजे तक थम गया है. प्रदेश में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, वहीं नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.
–
एससीएच/एफजेड
The post first appeared on .
You may also like
लेफ्ट वोकल कॉर्ड पैरालिसिस के कारण शेखर रवजियानी ने खो दी थी आवाज, बोले- 'मैं टूट गया था'
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन जिसे चाहेगा, वह बनेगा सीएम : मोहन यादव
इंडिया ओपन राइफल और पिस्टल कॉम्पिटीशन 2024 मंगलवार से भोपाल में
मप्रः बुरहानपुर में दो पक्षों के बीच पथराव के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति, भारी पुलिस बल तैनात
डॉक्यूमेंट्री विवाद के बीच विग्नेश शिवन ने बढ़ाया नयनतारा का हौसला, बोले- 'आपके जैसा कोई नहीं