Top News
Next Story
NewsPoint

महायुति सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की : संजय निरुपम

Send Push

मुंबई, 18 नवंबर . महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार सोमवार को शाम पांच बजे थम गया है. वहीं, शिवसेना के उम्मीदवार एवं पूर्व राज्यसभा सांसद संजय निरुपम ने से खास बातचीत की.

संजय निरुपम ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. लोगों के कल्याण के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई गई हैं और इनको जमीन पर लागू किया गया है. इसमें लाड़ली बहना योजना और लाडला भाई योजना है. किसानों, मजदूरों, नौजवानों और समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की गई हैं.

उन्होंने आगे कहा कि पूरी मुंबई में जो विकास हो रहा है, वो सभी को दिख रहा है. विकास की ये धारा बहती रहे और लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं जारी रहे, इसलिए जरूरी है कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार आए. पिछले 15-20 दिनों से बहुत प्रचार किया है और लोगों तक पहुंचने की कोशिश की है.

मुंबई में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधा. इस सवाल पर संजय निरुपम ने कहा कि वो विपक्ष में हैं और उनका काम निशाना साधने का है. लेकिन उनको यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि झूठ नहीं बोला जाए और गलत नैरेटिव नहीं फैलाया जाना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के समय संविधान बदलने और आरक्षण को खत्म करने का दुष्प्रचार किया गया था. उससे लोग बहकावे में आ गए थे, जिससे नुकसान भी हुआ था. ऐसे में महाराष्ट्र के समझदार मतदाताओं से हमने अपील की कि वो उनके दुष्प्रचार में नहीं आएं. वो लोग बहुत झूठ बोलते हैं.

बता दें कि चुनावी राज्य महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों का प्रचार सोमवार शाम 5 बजे तक थम गया है. प्रदेश में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, वहीं नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.

एससीएच/एफजेड

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now