Top News
Next Story
NewsPoint

बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की जीत तय : सम्राट चौधरी

Send Push

गया, 5 नवंबर . बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को कहा कि एनडीए सरकार के विकास और नौकरी-रोजगार देने के शानदार ट्रैक रिकार्ड पर जनता को पूरा भरोसा है, इसलिए बिहार व‍िधानसभा उपचुनाव में बेलागंज सहित सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों की विजय होगी.

उन्होंने मंगलवार को बेलागंज में जनता से संपर्क और रोड-शो के बाद विजन स्कूल प्रांगण में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गया के डोभी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में 1,675 एकड़ में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा और धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाई देने के लिए बोधगया और विष्णुपद मंदिर में कॉरिडोर बनेगा. ढांचागत विकास और मंदिर कॉरिडोर बनने से स्थानीय कला, उद्योग, होटल और परिवहन क्षेत्र में गया का न केवल विकास होगा, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया-पटना हाईवे दिया, जिससे आज पटना से गया की दूरी मात्र डेढ़ घंटे रह गई है. पहले सड़कों की ऐसी दुर्दशा थी कि गया-पटना सफर में चार घंटे लगते थे. पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को लालटेन युग से बाहर निकाला, जिससे अब गांव-गांव तक बिजली पहुंच गई है.

उन्होंने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब कहीं ‘लालटेन’ की जरूरत नहीं है. राजद के शासनकाल को आज भी यह क्षेत्र नहीं भूला है. उस दौर में रोजगार के नाम पर अपहरण उद्योग होता था, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अब रोजगार और नौकरी की बात करती है. यह सरकार 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी.

उन्होंने बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के छनेटा ग्राम, बेला बाजार, चाकंद बाजार में भी जनता से मिलकर एनडीए प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा.

तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है.

एमएनपी/एबीएम

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now