संयुक्त राष्ट्र, 13 नवंबर . हैती में कमर्शियल जेटलाइनरों पर गोलीबारी और हिंसा की घटनाएं बढ़ने के बाद वहां जाने वाली संयुक्त राष्ट्र की सभी फ्लाइट्स निलंबित कर दी गई हैं. यह जानकारी यूएन प्रवक्ता ने दी है.
सोमवार को हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के पास पहुंचते समय यूएस स्पिरिट एयरलाइंस के एक कमर्शियल फ्लाइट पर गोलीबारी की गई, जिसके कारण उसे पड़ोसी डोमिनिकन रिपब्लिक की ओर मोड़ना पड़ा. इस घटना में एक फ्लाइट अटेंडेंट घायल हो गई.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक उसी दिन, पोर्ट-ऑ-प्रिंस से लौट रही जेटब्लू एयरवेज की एक फ्लाइट न्यूयॉर्क पहुंचने पर गोलियों से क्षतिग्रस्त पाई गई.
यूएन पार्टनर के मुताबिक, राजधानी में सशस्त्र समूह सड़कों पर उतर आए, कम से कम 20 सशस्त्र झड़पों की सूचना मिली और कई सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया. इससे शहर भर में आवाजाही सीमित हो गई. यूएन चीफ के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को मीडिया को यह जानकारी दी.
पोर्ट-ऑ-प्रिंस में टूसेंट लौवरचर इंटरनेशनल एयरपोर्ट 18 नवंबर तक बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि बंदरगाह समुद्र से खुला है, लेकिन बंदरगाह तक सड़क मार्ग से पहुंचना फिलहाल मुमकिन नहीं है.
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा इस सब के चलते संयुक्त राष्ट्र की सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं, जिससे मानवीय कर्मचारियों और संसाधनों का प्रवाह सीमित हो गया है,
दक्षिण में फूड एंड मेडिकल सप्लाई के 20 ट्रकों की डिलीवरी भी स्थगित कर दी गई.
मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय ने चेतावनी दी कि बढ़ती हिंसा पहले से ही गंभीर मानवीय स्थिति को और खराब कर रही है.
यूएन पार्टनर्स ने बताया कि हैती की राजधानी में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा, जारी हिंसा के बीच 1,000 लोगों को नकद सहायता प्रदान करने वाले ऑपरेशन को भी रद्द करना पड़ा.
दुजारिक ने बढ़ती हिंसा को रोकने, सुरक्षित, निरंतर और निर्बाध मानवीय पहुंच के साथ-साथ लोगों को सुरक्षा देने की अपील की.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
क्या सीने में जमा कफ से होती है सांस लेने में दिक्कत? ये देसी काढ़ा दिलाएगा राहत
दैनिक राशिफल : 15 नवम्बर से चमकेगी इन राशियों की किस्मत
आगरा में छिपा है दूसरा ताजमहल, 7 समंदर पार से आते हैं लोग; फटाफट बना लो घूमने का प्लान
यूरिक एसिड को खींचकर बाहर करेंगी ये देसी जड़ी-बूटियां, जड़ से खत्म होगा जोड़ों का दर्द
Guru Nanak Jayanti School Holiday 2024: आज गुरुनानक जयंती! क्या बंद रहेंगे दिल्ली, यूपी, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल