मुंबई, 18 नवंबर . बॉलीवुड जोड़ी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने मुंबई में परिवार और करीबी दोस्तों के साथ अपनी बेटी देवी का दूसरा जन्मदिन धूमधाम से मनाया.
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपनी बेटी का पहला जन्मदिन मालदीव में मनाया था. वहां कपल अपनी छुट्टियां मनाने गया था.
बिपाशा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर देवी की “लायन किंग” थीम वाली बर्थडे पार्टी की कुछ क्लिप और तस्वीरें शेयर की हैं.
एक क्लिप में अभिनेत्री और करण ने केक काटने के लिए देवी का हाथ पकड़ा हुआ था, जिस पर सिम्बा, टिमोन और पुंबा के किरदार बने हुए थे. एक अन्य वीडियो में बिपाशा, देवी और टेलीविजन अभिनेत्री आरती सिंह “आई लाइक टू मूव इट” पर डांस करती हुई दिखाई दे रही थीं.
एक तस्वीर में देवी अपनी बर्थडे पार्टी की एंट्री में दिखाई दे रही है, जिस पर गुलाबी और बैंगनी रंग के गुब्बारों से “हैप्पी बर्थडे देवी” लिखा हुआ था.
आखिरी तस्वीर में दोनों कलाकार बिपाशा की बहनों के साथ पोज दे रहे थे और कैप्शन था: “फैमजैम.”
बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर देवी का एक वीडियो शेयर किया. क्लिप में, छोटी बच्ची अपनी मां के लिए प्यार जताती हुई दिखाई दे रही थी और उन्हें “लव यू मम्मी” कहते हुए सुना जा सकता है.
अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा: “पता नहीं समय कैसे बीत गया… आज देवी 2 साल की हो गई है. वह खुशी से झूम रही है. उसे इतना प्यार और शुभकामनाएं भेजने के लिए आप सभी का धन्यवाद.”
12 नवंबर को बॉलीवुड जोड़ी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी देवी दो साल की हो गई है.
बिपाशा ने 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. नवंबर 2022 में उनकी बेटी देवी का जन्म हुआ था.
करण ने लोकप्रिय शो ‘दिल मिल गए’ में डॉ. अरमान मलिक की मुख्य भूमिका निभाकर प्रसिद्धि पाई. यह मेडिकल ड्रामा 20 अगस्त, 2007 से 29 अक्टूबर, 2010 तक स्टार वन पर प्रसारित हुआ. यह हिट स्टार प्लस सीरीज ‘संजीवनी: ए मेडिकल बून’ का सीक्वल था.
ग्रोवर को ‘क़ुबूल है’, ‘क़ुबूल है 2.0’ और ‘कसौटी जिंदगी की 2’ जैसे शो में उनके अभिनय के लिए भी जाना जाता है. अभिनेता ‘अलोन’, ‘हेट स्टोरी 3’ और ‘फाइटर’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
बिपाशा ने 2001 में अब्बास-मस्तान की एक्शन थ्रिलर ‘अजनबी’ में अक्षय कुमार के साथ एक नकारात्मक भूमिका के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की. उन्होंने विक्रम भट्ट की 2002 की सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर ‘राज’ से सुर्खियां बटोरीं.
इसके बाद उन्हें ‘चोर मचाए शोर’, ‘जिस्म’, ‘जमीन’, ‘एतबार’, ‘नो एंट्री’, ‘ओमकारा’, ‘कॉर्पोरेट’, ‘धूम 2’, ‘रेस’, ‘बचना ऐ हसीनों’, ‘राज 3: द थर्ड डायमेंशन’ और ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ जैसी फिल्मों में देखा गया. 45 वर्षीय अभिनेत्री को पिछली बार क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘डेंजरस’ में देखा गया था.
–
एमकेएस/एएस
The post first appeared on .
You may also like
टाइगर श्रॉफ ने की 'बागी 4' की घोषणा, सितंबर 2025 में होगी रिलीज
जालंधर में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
नेशनल यूथ फेस्टिवल 2025 का आयोजन इस बार अलग होगा : मनसुख मांडविया
पीरियड ड्रामा 'रक्कायी' में हाई-ऑक्टेन एक्शन करती दिखेंगी नयनतारा
19 November 2024 Rashifal: इन जातकों के आमदनी के बनेंगे नए स्त्रोत, खरीदेंगे नया वाहन