नई दिल्ली, 16 नवंबर . दिल्ली के गोकुलपुरी थाना क्षेत्र के वजीराबाद रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. पेट्रोल पंप के ऑफिस में करीब दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई गईं, जिससे वहां काम कर रहे पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर घायल हो गया.
पुलिस के अनुसार, यह घटना रात करीब 10:38 बजे हुई, जब दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस केबिन के बाहर से गोलियां चलाईं और फिर घटनास्थल से फरार हो गए. गोलीबारी में घायल अंशुल राठी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वो कांच के टुकड़ों से घायल हो गया, हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है. बताया जा रहा है कि अंशुल राठी छह साल से पेट्रोल पंप पर सुपरवाइजर के तौर पर काम कर रहा था.
बताया जा रहा है कि पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पेट्रोल पंप के मालिक हरीश चौधरी ने पुलिस को बताया कि यह घटना संभवत: पुरानी रंजिश के कारण हुई हो सकती है. हरीश चौधरी गोकुलपुरी इलाके का निवासी है और उस पर कुछ कानूनी मामले चल रहे हैं. हालांकि, पंप के सुपरवाइजर अंशुल राठी के परिवार और जानकारों से बातचीत करने पर यह जानकारी मिली कि उनका किसी से कोई निजी विवाद नहीं था.
एक शख्स ने बताया, “बदमाशों का टार्गेट हरीश चौधरी थे. उन्होंने 20-22 राउंड गोलियां चलाई. ऑफिस के अंदर और बाहर दोनों जगह गोलियों के निशान ही नजर आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस का खौफ बदमाशों के अंदर से निकल गया है. दिल्ली अब क्राइम सिटी बन चुकी है. हमारे पेट्रोल पंप का कर्मचारी घायल हुआ है. वह अस्पताल में भर्ती है.”
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक “गोकुलपुरी के मुकुल डीजल पंप पर 20-22 राउंड गोलियां चली हैं. देर रात करीब 10-11 बजे के बीच की वारदात थी.”
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
–
पीएसएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
52 छक्के,टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की धरती पर बनाया महारिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर कांग्रेस का यू-टर्न, भारत के सहयोगी पर भड़की सियासत
What is 'Petticoat Cancer'? Early Symptoms and Prevention Tips
राजस्थान: SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा कितने अमीर? जानिए संपत्ति और कर्ज की डिटेल
Mike Tyson vs Jake Paul Fight: माइक टायसन के लिए रिंग में वापसी नहीं रही यादगार, यूट्यूबर ने एकतरफा मुकाबले में दी मात