पटना, 3 नवंबर . राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों की दिवाली है और कानून व्यवस्था का दिवाला निकल गया है.
तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि चुनाव जैसे-जैसे आएगा, वह यही बुलेटिन जारी करेंगे. सीएम नीतीश कुमार की सरकार में किसी अपराधी के लिए कोई जगह नहीं है. सरकार के द्वारा कभी भी किसी अपराधी को राजनीतिक संरक्षण प्रदान नहीं किया जाता.
‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर सांसद संजय झा ने कहा कि हम इसका पूरी तरह से समर्थन करते हैं. ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के कारण एक साथ चुनाव होगा, तो खर्च कम होगा. साथ ही विकास के काम नहीं रुकेंगे. लोकसभा चुनाव अभी हुआ था, अभी चुनाव चल भी रहा है. हम लोग विधानसभा और लोकसभा का चुनाव एक साथ कराने का समर्थन करते हैं.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नौकरियों को लेकर जो दावा कर रहे हैं, वो केवल झूठ पर आधारित है. 2020 में सात निश्चय 2 में नीतीश कुमार ने लोगों के बीच में कहा था कि हम नौकरी देंगे और मुख्यमंत्री ही फाइनल अथॉरिटी होता है, जो भी नौकरी मिली, वह सीएम नीतीश कुमार की ओर से दी गई. हमारी सरकार आने वाले दिनों में और भी नौकरी देने का काम करेगी.
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को अपना ट्रैक रिकॉर्ड बताना चाहिए. तेजस्वी यादव क्यों नहीं बताते कि उनकी सरकार के दौरान नौकरी कैसे दी जाती थी? उनका ट्रैक रिकॉर्ड बिहार की जनता जानती है. केंद्र सरकार ने बजट में बिहार के लिए बड़े पैमाने पर बजट आवंटित किया है. ऐसे में डबल इंजन की सरकार में बिहार में विकास की गति में तेजी आई है.
–
एकेएस/
The post first appeared on .
You may also like
व्हाट एन आइडिया.... केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने नए साल पर किया अनूठा प्रयोग
पाकिस्तान में प्रदूषण का कहर तो देखें, AQI 1000 के पार, प्राइमरी स्कूल हफ्ते भर के लिए बंद
(लीड) मोदी सरकार का शिक्षा सुधार भारत को 'विश्व गुरु' बनने की राह पर ले जाएगा : सोनोवाल
पंचकूला निगम के तीन पार्षद भाजपा में शामिल
सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी का सांसद चन्द्रशेखर ने किया समर्थन