सैक्रामेंटो, 14 नवंबर . अमेरिका में कैलिफोर्निया की सेंट्रल वैली को धूल भरी आंधी ने अपनी चपेट में ले लिया. हाइवे पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया. जिससे सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बन गई. साथ ही इलाके की बिजली कट जाने से लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इस तरह की मौसमी घटना को स्थानीय भाषा में हबूब कहते हैं. इस आंधी की वजह से लॉस एंजिल्स से 400 किलोमीटर उत्तर में चौचिला के पास विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई.
कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे के आसपास इस आंधी की वजह से विजिबिलिटी इतनी कम हो गई कि हाईवे-152 पर एक सेमी-ट्रक सहित लगभग 20 वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें कई लोगों को मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
फ्रेस्नो काउंटी में भी इस धूल भरी आंधी ने बिजली की लाइनों को गिरा दिया. जिससे 12,000 से ज्यादा लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. एक घटना में एक पेड़ आधा टूट गया और एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स के कारपोर्ट पर गिर गया, जिससे पास में खेल रहे बच्चे बाल-बाल बच गए.
एक स्थानीय निवासी कार्ला सांचेज ने एबीसी30 को बताया, “बहुत तेज आवाज थी, बहुत तेज और डरावनी. बच्चे बहुत डर गए.”
सांचेज ने आगे कहा, “मेरे बच्चे भागते हुए, चिल्लाते हुए अंदर आए और जब मैंने बाहर गया, तो मैंने देखा कि पेड़ गिर गया और मेरे पीछे की सारी चीजें और सारी कारें कुचल गईं.”
अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा के हैनफोर्ड कार्यालय की पूर्वानुमानकर्ता एंटोनेट सेराटो ने कहा, “वास्तव में यह धूल की दीवार थी. हम कहेंगे कि यह थोड़ा असामान्य है क्योंकि ऐसा बहुत कम होता है.”
–
पीएसएम/एमके
The post first appeared on .
You may also like
iQOO Neo 10 Series Design and Display Details Leak Ahead of Highly Anticipated Launch
तीसरे टी-20 में तिलक वर्मा को नंबर 3 पर बल्लेबाजी का क्यों मिला मौका?, भारतीय कप्तान ने बताई वजह
स्वच्छ गंगा मिशन: सहायक नदियों के प्रवाह और डॉल्फिन संरक्षण जैसी परियोजनाओं को मंजूरी
मप्र का ग्वालियर दुर्ग शनिवार से बनेगा अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव “पैनोरमा एडिशन” का साक्षी
जावेद जाफरी ने दिया धमाल-4 का अपडेट, शूटिंग अगले साल की शुरुआत में