मुंबई, 15 नवंबर . बॉलीवुड दिवा करीना कपूर खान ने साेशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने बच्चों को सिखाने के बारे में बात करती नजर आ रही है.
करीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में एक कोट शेयर किया, जिसमें लिखा था: “आखिरकार, मुझे लगता है मैंने अपने बच्चों को सिखाया है कि दुनिया में प्यार सबसे अहम है.”
उन्होंने इसके साथ लिखा ‘गुड मॉर्निंग’.
करीना ने सालों की डेटिंग के बाद 2012 में मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान से शादी की. 2016 में बेटे तैमूर अली खान और 2021 में दूसरे बेटे जेह का जन्म हुआ.
एक्ट्रेस भी अन्य स्टार्स की तरह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी चचेरी बहन निताशा नंदा को जन्मदिन की बधाई दी और अपनी प्यारी यादें शेयर की.
इंस्टाग्राम स्टोरीज में निताशा जेह, करीना के माता पिता रणधीर कपूर और बबीता कपूर संग दिखीं.
पहली में जेह निताशा के साथ हैं. करीना ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “मेरी ताशु को जन्मदिन की शुभकामनाएं, आपका दिन शुभ हो.”
दूसरी तस्वीर में करीना अपने माता-पिता और निताशा के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं.
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “आपसे बहुत प्यार करती हूं.”
तस्वीरों के तीसरे सेट में बेबो रीमा जैन, आधार जैन और निताशा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
‘जब वी मेट’ अभिनेत्री अपनी हालिया रिलीज “सिंघम अगेन” की सफलता का आनंद ले रही हैं, जिसमें उन्होंने अवनी की भूमिका को दोहराया है. रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और जैकी श्रॉफ भी हैं.
फिल्म निर्माता ने पोस्ट में कहा था, “सिंघम अगेन मेरी 10वीं और सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म है. पिछली 16 फिल्मों में एक चीज जो हमेशा बनी रही वो है आपका प्यार. आपके समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद.”
रामायण से प्रेरित यह फिल्म 1 नवंबर को रिलीज हुई थी.
–
एमकेएस/केआर
The post first appeared on .
You may also like
आईपीएल 2025 : टॉप-3 विदेशी ऑलराउंडर, जिन पर ऑक्शन में रहेगी फ्रेंचाइजी की नजर
ऋषिकेश में कार्तिक पूर्णिमा पर लगाई श्रद्धा की डुबकी
करीना कपूर ने बेटों को दी 'प्यार' भरी सीख
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती जन जातीय गौरव दिवस के रूप में मनी
पूजा के समय दीपक बुझ जाने पर अशुभ क्यों माना जाता है? जानिए इसके धार्मिक और वैज्ञानिक कारण