बीजिंग, 4 नवंबर . वर्ल्ड इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) कॉन्फ्रेंस-2024 में दुनिया का पहला ‘वर्ल्ड इंटेलिजेंट कनेक्टेड डिजिटल इकोनॉमी व्हाइट पेपर’ जारी किया गया. डेटा से पता चलता है कि इस साल चीन में आईओटी कनेक्शन की संख्या 3 अरब से अधिक होने की उम्मीद है.
आंकड़ों के अनुसार 2024 के जुलाई के अंत तक चीन में मोबाइल संचार बेस स्टेशनों की कुल संख्या 1 करोड़ 19 लाख 30 हजार तक पहुंच गई है, जो विभिन्न उद्योगों की एप्लिकेशन आवश्यकताओं के लिए अलग-अलग पहुंच क्षमताओं का निर्माण करती है. 2024 के अगस्त के अंत तक आईओटी के टर्मिनल उपयोगकर्ताओं की संख्या 2 अरब 56 करोड़ 50 लाख तक पहुंच गई.
विश्व इंटरनेट ऑफ थिंग्स कॉन्फ्रेंस की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष ह शूमिंग ने कहा कि चीन आईओटी के बुनियादी सुविधा निर्माण, डिजिटल आर्थिक नवाचार और विकास के क्षेत्रों में दुनिया में अग्रणी है. इस साल आईओटी ले जाने वाले 5जी बेस स्टेशनों की संख्या 43 लाख से अधिक होने की उम्मीद है. वहीं, आईओटी कनेक्शन की संख्या 3 अरब से अधिक होने की उम्मीद है.
डेटा से पता चलता है कि चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था का वार्षिक उत्पादन मूल्य 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर के साथ 700 खरब युआन से ज़्यादा होने की उम्मीद है. लगभग 10 लाख कंपनियों के पास इंटेलिजेंट कनेक्टेड की उन्नत डिजिटल आर्थिक स्थिति है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
डिजिटल महाकुंभ : पहली बार गूगल नेविगेशन का इस्तेमाल
कल से छठ पूजा की शुरुआत, पीपा पुल नहीं जुड़ने से लोगों का छलका दर्द
बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर दो वाहन भिड़े, CNG किट फटने से कार- ट्रक में भीषण आग, चार झुलसे
छठ पूजा पर 12 हजार करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान : कैट
भारत तभी उन्नत राष्ट्र बनेगा जब हम वंचित वर्गों को साथ लेकर चलेंगेः रामदत्त