मुंबई, 20 नवंबर . बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी फिटनेस को लेकर बेहद ही सजग रहते है. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की एक तस्वीर शेयर की.
अर्जुन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक मिरर सेल्फी शेयर की, जिसमें वह ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते हुए दिखे. फोटो में अभिनेता शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं.
अभिनेता ने कैप्शन में लिखा कि बुधवार का वर्कआउट हो गया.
इन दिनों अर्जुन अपनी हालिया रिलीज ‘सिंघम अगेन’ की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं. एक साक्षात्कार में उन्होंने ‘डेंजर लंका’ के किरदार की तुलना 2012 में रिलीज “इश्कजादे” के किरदार परमा चौहान से की थी.
सिंघम अगेन की बात करें तो ये रामायण से प्रेरित है. किरदार आधुनिक दौर के हैं लेकिन उनके क्रियाकलाप महान ग्रंथ के पात्रों से मेल खाते हैं. इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं. उनके साथ करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ भी हैं. यह शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फ्रैंचाइजी की पांचवीं किस्त है.
रिलीज होने पर निर्देशक रोहित शेट्टी ने कहा था कि ‘सिंघम अगेन’ उनकी 10वीं और सबसे तेज 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
रोहित ने इंस्टाग्राम पर उन फिल्मों की तस्वीरें शेयर कीं थी, जिन्होंने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इनमें “सिंघम अगेन”, “सूर्यवंशी”, “सिम्बा”, “गोलमाल अगेन”, “दिवाले”, “सिंघम रिटर्न्स”, “चेन्नई एक्सप्रेस”, “बोल बच्चन”, “सिंघम” और “गोलमाल 3” शामिल हैं.
फिल्म निर्माता ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “सिंघम अगेन मेरी 10वीं और सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म है. पिछली 16 फिल्मों में एक चीज जो हमेशा बनी रही है, वह है आपका प्यार. आपके समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद.”
फिल्म निर्माता ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “सिंघम अगेन मेरी 10वीं और सबसे तेज 100 करोड़ की फिल्म है. पिछली 16 फिल्मों से एक चीज जो लगातार बनी हुई है, वह है आपका प्यार, सभी के समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद.”
“सिंघम अगेन” जैसी ब्लॉकबस्टर देने से पहले, अर्जुन को अजय बहल की क्राइम थ्रिलर “द लेडी किलर” में देखा गया था.
–
एमकेएस/केआर
The post first appeared on .
You may also like
झारखंड चुनाव एग्जिट पोल: झरिया में मतदान के बीच नकाब हटाने को लेकर हंगामा, मुस्लिम महिलाओं ने फाड़ी पर्ची
रूस की परमाणु हमले की चेतावनी, 'अगर यूक्रेन ने किया पश्चिमी मिसाइलों का इस्तेमाल तो…'
दिल्ली प्रीमियर लीग : सुदेवा की संघर्षपूर्ण जीत
चुनाव आयोग की शक्तियां कम की जा रही हैं : कैप्टन अजय यादव
जाति जनगणना पर राहुल गांधी ने भरी हुंकार... तेलंगाना का अपडेट साझा करके बोले, जल्द जारी करेंगे डेटा