मुंबई, 7 नवंबर . बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार से सवाल किया.
समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी ने से बातचीत में कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बहुत खराब हालत में है. उन्हें सबक सीखना चाहिए और सऊदी अरब, दुबई तथा सिंगापुर जाना चाहिए और यह देखना चाहिए कि वहां कानून-व्यवस्था क्यों अच्छी है और बलात्कार, हत्या जैसे मामले भी क्यों नहीं होते हैं. उसी तर्ज पर हमारे देश में भी इसे लागू किया जाना चाहिए. इससे हम भी एक आधुनिक देश बनेंगे और हमारे यहां भी यह सब खत्म होना चाहिए.
अबू आजमी ने महाराष्ट्र विधानसभा पर भी बात की. उन्होंने कहा, “राज्य में सरकार के पैसे भ्रष्टाचार में जा रहे हैं. मैं इतना ही कहूंगा कि जब महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार आएगी तो भ्रष्टाचार रुकेगा. जो पैसे भ्रष्टाचार में जा रहे हैं और यहां धन को जिस तरह से लूटा जा रहा है, उसको रोककर गरीब लोगों की मदद की जाएगी. महाराष्ट्र में सरकार सिर्फ 1,500 रुपये दे रही है और बिजली के नाम पर ढाई से तीन हजार रुपये की वसूली कर रही है.”
कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ पर शिवाजी महाराज के अपमान का आरोपों पर सपा नेता ने उनका बचाव किया. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम है कि क्या हुआ है, लेकिन कोई राजनीति करने वाला व्यक्ति या कोई महिला राजनीति करती है. क्या यह संभव है कि वह शिवाजी महाराज का अपमान करेंगी? अपमान उन लोगों ने किया है, जिन्होंने शिवाजी महाराज का नकली स्टैच्यू बनाया और बाद में वह गिर गया.
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के मामले मं बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस मामले में पुलिस ने फैजान नाम के शख्स से पूछताछ भी की.
बता दें कि पूछताछ के बाद फैजान ने से बातचीत के दौरान कहा था कि दो नवंबर को मेरा फोन गुम हो गया था, जिसकी रिपोर्ट मैंने खामडीह थाने (रायपुर) में दे रखी है. मेरे घर पर स्थानीय पुलिस के साथ मुंबई से दो पुलिसकर्मी आए थे. उन्होंने मुझसे शाहरुख खान को धमकी मामले में करीब दो घंटे पूछताछ की.
–
एफएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
अरविंद केजरीवाल के झूठे वादों का दंश झेल रही दिल्ली की जनता : बांसुरी स्वराज
राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का गठन किया जायेगा- मुख्यमंत्री
पहली बार आईएनएस विक्रांत पर आईं राष्ट्रपति, नौसैनिक संचालन की बनीं साक्षी
शाहरुख खान को धमकी पर अबू आजमी बोले – 'सऊदी अरब, दुबई से लेनी चाहिए कानून-व्यवस्था की सीख'
छठ व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य