टोंक, 14 नवंबर . राजस्थान में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बुधवार को देवली-उनियारा सीट पर हो रहे उप चुनाव के दौरान प्रत्याशी ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था.
नरेश मीणा का आरोप था कि चुनावी प्रक्रिया में ईवीएम मशीन पर उनका चुनाव चिन्ह सही ढंग से नहीं दिखाई दे रहा था, और यह धुंधला दिख रहा था. इस मुद्दे को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद नरेश मीणा ने आपा खोते हुए एसडीएम को थप्पड़ मार दिया. इस घटना के बाद नरेश मीणा धरने पर बैठ गए और उनकी मांग थी कि कलेक्टर मौके पर आकर उनकी समस्याओं को सुने और कोई ठोस आश्वासन दें.
बताया जा रहा है कि धरने पर बैठे नरेश मीणा के समर्थकों के लिए भोजन और गद्दों से भरी पिकअप को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो नरेश मीणा भड़क उठे और एसपी सांगवान से उलझ गए. इस दौरान जब पुलिसकर्मियों ने नरेश मीणा को पकड़ने की कोशिश की, तो उनके समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया.
समर्थक बवाल मचाते हुए नरेश मीणा को वहां से निकालने में सफल हो गए, लेकिन इसके बाद स्थिति और भी बिगड़ गई. पथराव और आगजनी के कारण हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए. नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की और दो पुलिस वाहनों समेत एक अन्य गाड़ी और करीब दस बाइकों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पुलिस पर हुए पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए.
इसके बाद नरेश मीणा समर्थक करीब 100 से ज़्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
पुलिस अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है अभी पुलिस इस मामले में और भी कई लोगों से पूछताछ कर सकती है.
–
पीएसएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
UAE's National Day Celebrations to Be Known as 'Eid Al Etihad'
Brain Teaser Images: 'संगीत' के बीच कहां लिखा है 'संगीता', सुर के प्रेमी है तो 5 सेकंड में ढूंढ निकालिए जवाब
Haryana: तांत्रिक ने पहले पति को किया बाथरूम में बंद, इसके बाद पत्नी के साथ कर डाला कांड, बाद में...
टोंक : एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी पुलिस हिरासत में
Investing in equities will yield higher returns in the long run: मॉर्गन स्टेनली रिपोर्ट- 10 साल में भारतीय घरेलू संपत्ति ₹717 लाख करोड़ बढ़ी