सिरसा, 1 नवंबर . पाकिस्तान के सांसद अब्दुल रहमान दीपावली के मौके पर हरियाणा के सिरसा पहुंचे जहां वह एक कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में इंडियन नेशनल लोकदल के सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला, अभय चौटाला, आदित्य देवीलाल चौटाला और अर्जुन चौटाला भी मौजूद थे.
इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला ने कहा, “हमारे पैतृक गांव चौटाला की धरती पर पाकिस्तान के सांसद अब्दुल रहमान आए हैं. मैं यहां के लोगों की ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूं. वह पाकिस्तान के बहुत बड़े परिवार से हैं. वह तीन बार सांसद रहे, दो बार पाकिस्तान की कैबिनेट में मंत्री रहे. मैं आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. दीपावली के दिन हमारे मेहमान का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.”
उन्होंने बताया कि अब्दुल रहमान के पिता की पहचान देश और दुनिया में थी. नवाज शरीफ की सरकार में वह विदेश मंत्री के पद पर रहे और उनका उद्देश्य देश को आगे बढ़ाने का रहा. इनेलो नेता ने कहा, “मैंने फोन पर उनसे मिलने की बात कही तो वह तैयार हुए. मैंने उनसे कहा कि दीपावली के त्योहार पर सभी एक साथ मिलते हैं, भाईचारे को मजबूत किया जाता है. अगर आप समय निकालें तो अच्छा होगा. उन्होंने मेरे द्वारा दिए गए निमंत्रण को स्वीकार किया. वह भारत आए, मुझे बेहद खुशी है.”
पाकिस्तान के सांसद अब्दुल रहमान ने कहा, “मुझे खुशी है कि मुझे दीपावली के दिन यहां आने का मौका मिला. मैं सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. आपकी यह मोहब्बत आखिरी सांस तक याद रहेगी. उन्होंने कहा, हमारी हमेशा बात होती है. चौटाला परिवार मेरे दुख में हमेशा मेरे साथ खड़े रहे. मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैं कैसे आपका धन्यवाद करूं.”
इंडियन नेशनल लोकदल के सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने कहा, “दीपावली पर वह अपना आशीर्वाद देने आए. मैं उनका धन्यवाद करता हूं और दीपावली की सभी को शुभकामनाएं देता हूं.”
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
झारखंड विधानसभा चुनाव: पहले चरण की 43 सीटों पर 683 उम्मीदवार, 73 महिलाएं भी प्रत्याशी
फारबिसगंज में छठ पूजा घाट पर अर्घ के लिए बजरंग दल करेगा दूध वितरण
भवानीपुर के दुकान में आग लगने से नकद सहित लाखों की क्षति
उत्तर प्रदेश में एससी-एसटी अधिकारियों की तैनाती की जानकारी दें : चंद्रशेखर
चीन ने 41वीं बार दक्षिणी ध्रुव पर वैज्ञानिक अभियान भेजा