चमोली, 17 नवंबर . उत्तराखंड के प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए रविवार को विधि पूर्वक बंद कर दिए गए. रात 9.07 बजे मंदिर के पुजारियों ने ‘जय श्री बद्री विशाल’ के उद्घोष के साथ धाम के कपाट बंद किए.
इस विशेष मौके पर बद्रीनाथ मंदिर को भव्य रूप से 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया था. इस दौरान 10 हजार से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे जो विशेष रूप से इस अवसर का हिस्सा बने.
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद 18 नवंबर को देव डोलियां योग बदरी पांडुकेश्वर और जोशीमठ के लिए प्रस्थान करेंगी. यह यात्रा बद्रीनाथ धाम के शीतकालीन पूजाओं की शुरुआत का प्रतीक है. इसके बाद 19 नवंबर से योग बदरी पांडुकेश्वर तथा श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में शीतकालीन पूजाएं शुरू हो जाएंगी.
बता दें कि हर साल सर्दी के मौसम में भारी बर्फबारी की संभावना होती है और मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाते हैं. इसके बाद भगवान बदरी विशाल की पूजा और दर्शन पांडुकेश्वर और जोशीमठ स्थित शीतकालीन तीर्थ स्थानों पर होती है.
–
पीएसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Sheikh Hasina: बांग्लादेश भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को स्वदेश भेजने की करेगा मांग
छात्र जीवन से ही मिलनी चाहिए जल-जंगल जमीन को बचाने की प्रेरणा : ओम बिरला
शोभिता धुलिपाला-नागा चैतन्या अगले महीने लेंगे सात फेरे
Maruti Suzuki Grand Vitara: Affordable Luxury That Redefines SUVs
गैस चैंबर बनी दिल्ली, कल से ग्रैप 4 की पाबंदियां होंगी लागू