हरिद्वार, 18 नवंबर . हरिद्वार नगरी सोमवार सुबह से ही घने कोहरे से ढकी रही. शहर की सड़कों पर दृश्यता इतनी कम हो गई कि वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े. कोहरे के कारण स्कूली बच्चों, अभिभावकों और कामकाजी लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन, खास बात यह रही कि किसी ने भी अपना काम नहीं रोका. कोहरे की मार के बीच भी लोग तमाम दुश्वारियों को मात देकर अपनी दिनचर्या में लगे रहे.
कोहरे के कारण हरिद्वार-देहरादून हाईवे सहित शहर की अन्य सड़कों पर वाहनों की रफ्तार बहुत धीमी हो गई. कुछ स्थानों पर वाहनों की लंबी कतारें भी देखने को मिलीं. मौसम में ठंड और बढ़ने के कारण सुबह काम पर जाने वाले लोग और स्कूली बच्चे ठिठुरते नजर आए. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिनों से ठंड लगातार बढ़ रही है. लेकिन, आज घने कोहरे ने हालात और कठिन बना दिए. वहीं, कोहरे और ठंड का असर बाजारों में भी दिखाई दिया, जहां लोग देर से पहुंचे.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक कोहरे का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. विभाग ने वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने और सावधानी बरतने की सलाह दी है. इसके साथ ही लोगों को सुबह जल्दी घर से बाहर निकलने से बचने की भी हिदायत दी गई है. हरिद्वार में कोहरे और ठंड के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है.
स्थानीय निवासी दिनेश ने बताया, “दो दिनों से ठंड बहुत पड़ गई है. कोहरा चौतरफा नजर आ रहा है. सूरज का कुछ अता पता नहीं है. इस वजह से हमें अपने दैनिक और जरूरी काम करने में भी बहुत दिक्कत हो रही है. बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी हो रही है. उम्मीद है कि कुछ दिनों बाद सूरज का दर्शन होगा.
–
एसएचके/
The post first appeared on .
You may also like
हरिद्वार में छाया घना कोहरा, आवाजाही में हो रही मुश्किल
दिखने में लग्जरियस और पहनने में प्रीमियम लुक देती हैं ये Watches For Women, दाम सुनकर तुरंत कर देंगी ऑर्डर
सऊदी में टूटा फांसी का रिकॉर्ड! 100 से ज्यादा विदेशियों को सुनाई गई सजा, जानें कितने भारतीयों की हुई मौत
ENERG ने GAT के साथ मिलकर लॉन्च किए हाई परफॉर्मेंस ऑटोमोटिव एडीटिव्स, कार के इंजन का रख सकेंगे खास खयाल
जमीनी विवाद में धारदार हथियार से वार, एक कि हालत नाजुक