संभाजीनगर, 15 नवंबर . ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सब्जी के भाव पूछते नजर आ रहे हैं. वीडियो महाराष्ट्र के संभाजीनगर का बताया है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रदेश में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. इसी बीच एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में महाराष्ट्र के संभाजी नगर में चुनाव प्रचार के दौरान वो सब्जी के भाव पूछते और महंगाई पर सरकार को घेरते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी, महाराष्ट्र के संभाजी नगर में एक सब्जी वाले से सब्जियों के भाव पूछ रहे हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई छह-सात सब्जियों के दाम पूछे और इसके बाद गुणा भाग करते दिख रहे हैं.
ओवैसी वीडियो फिर सरकार पर तंज कसते हैं. यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि छह-सात सब्जियों को खरीदने पर जेब से 500 रुपए खर्च करना पड़ रहा और वो लोग 1,500 रुपए देकर लाडली बहन, लाडली बहन चिल्ला रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. जिनके लिए एक ही चरण में 20 नवंबर के दिन मतदान प्रस्तावित है. सभी निर्वाचन क्षेत्रों के नतीजे एक साथ 23 नवंबर को सामने आएंगे.
विपक्षी महागठबंधन महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी), सत्ता पर काबिज महायुति सरकार को हटाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है. वहीं, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजित पवार की एनसीपी के गठबंधन वाली महायुति सरकार के सामने एक बार फिर सत्ता में बने रहने की चुनौती है.
–
एससीएच/केआर
The post first appeared on .
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी के विमान में तकनीकी खराबी, विमान को देवघर एयरपोर्ट पर रोकना पड़ा
Health Tips: मांस से 10 गुना ज्यादा ताकतवर बना देता है ये फल, पुरुष केवल एक माह सेवन कर देख लें परिणाम
भारत में कितने खुश हैं मजदूर? टीम-नेतृत्व क्या चाहता है? सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे
'सप्ताह में 70 घंटे काम, आखिरी सांस तक अपना मन नहीं बदलूंगा', नारायण मूर्ति दृढ़
राहुल ने नहीं कहा 'आरक्षण हटाएंगे', महाराष्ट्र चुनाव में फिर वायरल हुआ झूठा दावा