Top News
Next Story
NewsPoint

अफगानिस्तान : सुरक्षाकर्मियों ने दो बच्चों को बचाया, दो हफ्ते पहले स्कूल से घर जाते वक्त हुआ था अपहरण

Send Push

काबुल, 4 नवंबर . अफगानिस्तान के सुरक्षाकर्मियों ने दक्षिणी कंधार प्रांत में किडनैप किए गए दो बच्चों को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाया.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता मुल्ला असदुल्ला जमशीदी के हवाले से बताया कि 9 और 12 साल के बच्चे स्कूल से घर जा रहे थे, तभी दो सप्ताह पहले प्रांत की राजधानी कंधार शहर के पुलिस जिला 6 में उनका अपहरण कर लिया गया.

इस मामले में किसी को गिरफ्तार किया गया या नहीं, इसका ब्यौरा दिए बिना अधिकारी ने कहा कि किडनैपर बच्चों की रिहाई के लिए शुरू में 100,000 डॉलर और फिर 30,000 डॉलर की फिरौती मांगी.

इससे पहले अफगान सुरक्षा बलों ने पश्चिमी हेरात प्रांत में अपहरणकर्ताओं के कब्जे से एक बच्चे को मुक्त कराया था और शुक्रवार को मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया.

गरीबी से त्रस्त अफगानिस्तान में अपहरणकर्ताओं सहित आपराधिक गिरोह अक्सर अमीर परिवारों के सदस्यों का अपहरण करने का प्रयास करते हैं और उनकी रिहाई के लिए भारी मात्रा में नकदी की मांग करते हैं.

वहीं अफगानिस्तान के कपिसा प्रांत में पुलिस ने दो कथित ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 29 किलोग्राम अवैध ड्रग्स बरामद की है.

प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता अब्दुल फतह फैज ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थ निरोधक पुलिस के कर्मियों ने रविवार को हेसा दुवुम कोहिस्तान जिले में एक घर पर छापा मारा और वहां से 1 किलोग्राम अफीम और 28 किलोग्राम हशीश बरामद की.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार दो लोगों को अवैध रूप से इसे रखने और प्रांत के बाहर तस्करी करने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया.

अफगान कार्यवाहक सरकार ने अवैध ड्रग्स और ड्रग कारोबार से लड़ने की कसम खाई है. सरकार का मानना है कि जब तक अफीम उगाने वाला यह देश ड्रग के खतरे से छुटकारा नहीं पा लेता हमारा यह मिशन जारी रहेगा.

एमकेएस/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now