अमेठी, 15 नवंबर . उत्तर प्रदेश के अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष और उद्योगपति राजेश अग्रहरि द्वारा संचालित राघवराम सेवा संस्थान ने ठंड के पहले शुक्रवार को जरूरतमंदों को आठ हजार कंबलों का वितरण किया.
अमेठी कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के अलावा एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ल, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस के आईजी और कमिश्नर समेत प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए.
इस दौरान अमेठी सीएचसी को गंभीर बीमारियों की जांच के लिए एक अल्ट्रासाउंड मशीन और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए दो करोड़ रुपये का दान भी दिया गया.
योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजेश अग्रहरि की ओर से संचालित राघवराम सेवा संस्थान समाज में सराहनीय काम कर रहा है. कई लोगों के पास पैसा होगा लेकिन जिसके अंदर सेवा का भाव होगा, वही राजेश अग्रहरि जैसा समाजसेवी बन सकता है. समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में उनकी ओर से अनुकरणीय कार्य किये जा रहे हैं. जिस तरह से उन्होंने गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए सेवा भाव से जुटे हैं, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है.
खास बात यह है कि संस्थान द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए दो करोड़ रुपये का दान भी दिया गया. इसके अलावा लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था, गोद लिए गए क्षय रोगियों के लिए पौष्टिक आहार की व्यवस्था, अग्नि पीड़ितों की सहायता, गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की चिकित्सीय व्यवस्था और निराश्रित कन्याओं के विवाह के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया गया.
अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष और उद्योगपति राजेश अग्रहरि द्वारा संचालित राघव राम सेवा संस्थान पिछले 27 साल से जरूरतमंदों और गरीबों को कंबल वितरित करता आ रहा है.
–
एकेएस/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
चुनाव ईमानदारी से हुए तो सभी सीटों पर भाजपा की हार होगी : इमरान मसूद
साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज जीतने के बाद आया भारतीय कप्तान सूर्या का बयान, टीम के लिए कह डाली ये बड़ी बात
नवम्बर महीने के बीच मे अचानक बदलेगी इन 2 राशियों की किस्मत
ग्रामीण युवा भारत के डिजिटल परिवर्तन का नेतृत्व कर रहे हैं
SA vs IND: भारत ने साउथ अफ्रीका को 135 रन से मात देकर 3-1 से सीरीज पर किया कब्जा