नई दिल्ली, 14 नवंबर . आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खिची को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर चुनाव में जीत मिली है. वह दिल्ली के नए मेयर चुने गए हैं.
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को से कहा कि दलित विरोधी आम आदमी पार्टी ने पिछले सात महीने से जो सुरक्षित सीट है, उस पर सामान्य वर्ग को बैठाकर रखा और चुनाव नहीं होने दिया. इसका जवाब उसे देना पड़ेगा कि दिल्ली के दलितों ने केजरीवाल का क्या बिगाड़ा है जो उनका हक उन्होंने मारा है. जो चुनाव अप्रैल माह में होने थे, वह नवंबर में क्यों हुए क्योंकि मेयर की कुल अवधि एक साल से ज्यादा हो नहीं सकती है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि आप की इसी में हार है कि वह नहीं चाहती थी कि दलित वर्ग का मेयर बने.
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने इसे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी जीत बताया है. एक्स पर एक पोस्ट में पार्टी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने भाजपा को फिर पटखनी दी है. यह जीत दिल्ली की जनता की है.
मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा, “दलित विरोधी भाजपा ने षड्यंत्र रचकर मेयर चुनाव में देरी करवाई. लेकिन एक बार फिर बाबा साहेब के संविधान की जीत हुई है. आम आदमी पार्टी की बदौलत दिल्ली को दलित मेयर मिला है.”
उन्होंने महेश कुमार खिची को बधाई देते हुए लिखा, “मुझे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में एमसीडी में अरविंद केजरीवाल के काम की राजनीति आगे बढ़ेगी.”
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दिल्ली के नए मेयर चुने जाने पर महेश कुमार को बहुत-बहुत बधाई. मन लगाकर जनता के लिए काम करें, एमसीडी में हो रहे अच्छे कामों को आगे बढ़ाएं.”
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम, कई हस्तियों ने की शिरकत
मैं सीएम नायब सैनी का करता हूं सम्मान, वह किसानों का न करें अपमान : आदित्य सुरजेवाला
मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव जीतने के बाद भी आम आदमी पार्टी खुश नहीं : वीरेंद्र सचदेवा
आप विधायक ने विकासपुरी की जनता के लिए कहे अपशब्द, लोगों ने खोला मोर्चा
भारत की ना-नुकुर के बीच देशव्यापी दौरे के लिए पाकिस्तान पहुंची आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी