टोक्यो, 17 नवंबर . जापान के यामागुची प्रांत के कुदामात्सु तट के पास दो नावों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एक नाव पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई.
यह दुर्घटना रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 5:45 बजे हुई. प्लेजर नाव पर सवार चार व्यक्ति समुद्र में गिर गए. खोज एवं बचाव अभियान में तीन लोगों को ढूंढ लिया गया, जिन्हें बाद में मृत घोषित कर दिया गया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नाव पर सवार 28 वर्षीय एक पुरुष यात्री को मामूली चोटें आईं हैं, जिसे टगबोट ने बचा लिया. तटरक्षक बल टक्कर के कारण की जांच कर रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल (एमएसडीएफ) का एक माइनस्वीपर जहाज दक्षिण-पश्चिमी फुकुओका प्रांत के तट पर आग लगने के बाद डूब गया था. स्थानीय तटरक्षक कार्यालय ने बताया था कि एमएसडीएफ के माइनस्वीपर उकुशिमा के पलट जाने के बाद आग बुझा दी गई. इससे तटरक्षक बल को खोज अभियान शुरू करने में मदद मिली.
लगभग 40 चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रहे उकुशिमा जहाज ने बीते रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 9:40 बजे इंजन कक्ष में आग लगने की सूचना दी थी. यह तब हुआ था जब जहाज फुकुओका प्रान्त में ओशिमा द्वीप से लगभग 2.5 किलोमीटर दूर था.
उकुशिमा के चालक दल को उसी दिन दोपहर लगभग 3:45 बजे दूसरे एमएसडीएफ माइनस्वीपर टोयोशिम में ले जाया गया. हालांकि, इंजन रूम के चालक दल का एक सदस्य नहीं मिला था. बाद में लापता शख्स की पहचान 33 वर्षीय पेटी ऑफिसर थर्ड क्लास तत्सुनोरी कोगा के रूप में हुई थी.
वहीं चालक दल का एक 20 वर्षीय सदस्य घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. आग लगने के समय, दोनों इंजन रूम में ड्यूटी पर थे, जहां माना जाता है कि आग लगी थी.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
प्रयागराज महाकुंभ में रोडवेज बसों से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को गुड फील कराएगी रोडवेज कुली सेवा
मणिपुर में बड़े एक्शन की तैयारी में केंद्र सरकार, गृहमंत्री शाह ने रैलियां रद्द कर बुलाई बैठक
दुनिया की 21वीं शताब्दी भारत की शताब्दी : ओम बिरला
एनपीपी ने भाजपा के नेतृत्व वाली मणिपुर सरकार से समर्थन वापस लिया
रोडवेज ने बस का इंतजार कर रही बुजुर्ग महिला को कुचला