Top News
Next Story
NewsPoint

'कैलाश गहलोत के इस्तीफे का 'आप' पर पड़ेगा असर'

Send Push

नई दिल्ली, 17 नवंबर . दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत ने रविवार को मंत्री पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसे आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज हो गई. वहीं, नजफगढ़ के स्थानीय लोगों का कहना है कि कैलाश गहलोत को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा नहीं देना चाहिए था.

नजफगढ़ के स्थानीय लोगों ने से बात की. संतोष कुमार ने बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए था. मैं चाहता हूं कि वह इस्तीफा वापिस ले लें. उन्होंने इस क्षेत्र के लिए बहुत काम किए हैं.

वहीं सुनीता ने कहा है कि कैलाश गहलोत के इस्तीफे से आम आदमी पार्टी पर फर्क पड़ेगा. हम दिल्ली में केजरीवाल का साथ नहीं देंगे, क्योंकि दिल्ली में उन्होंने घोटाला किया है. शराब घोटाला किया है. वह जेल भी गए हैं. केजरीवाल की पार्टी से कैलाश गहलोत ने इस्तीफा देकर अच्छा काम किया है.

मोहम्मद सलाउद्दीन ने कहा है कि कैलाश गहलोत को इस्तीफा नहीं देना चाहिए था. उनके इस्तीफा देने से पार्टी पर असर पड़ेगा. चुनाव नजदीक हैं, देखते हैं कि इसका क्या असर पड़ेगा.

वहीं अर्जुन ने कहा है कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए था. आम आदमी पार्टी पर इसका बहुत फर्क पड़ेगा. दिनेश कुमार का कहना है कि यहां की जनता के लिए गलत हुआ है. उन्होंने पार्टी छोड़कर गलत किया है. आम आदमी पार्टी पर काफी असर पड़ेगा. जबकि नरेश कुमार का कहना है कि कैलाश गहलोत ने आप पार्टी से इस्तीफा देकर अच्छा कार्य किया है.

स्थानीय महिला मीना का कहना है कि उन्हें पार्टी से इस्तीफा नहीं देना चाहिए था. वह अच्छा कार्य कर रहे थे, फिर इस्तीफा क्यों दे दिया. चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुत फर्क पड़ेगा.

राम सिंह यादव ने कहा है कि पार्टी से उन्हें कुछ दिक्कत होंगी, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया होगा. सुरेश कुमार ने कहा कि कैलाश गहलोत ने कुछ कार्य किए हैं, कुछ कार्य नहीं किए हैं. बिजली की काफी समस्या है. काफी समय से मीटर भी नहीं लग रहे हैं.

डीकेएम/एफजेड

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now