नई दिल्ली, 9 नवंबर . आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों और होमवर्क में जुटी हुई है. इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ने का इरादा जताया है.
लखनऊ ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बदौनी को रिटेन किया है. ऑक्शन के लिए इस टीम के पास 69 करोड़ रुपये का पर्स होगा.
लैंगर ने फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “यह सब रणनीति पर निर्भर करता है. लेकिन मैं बस इतना जानता हूं, ‘प्रतिभा तो प्रतिभा ही होती है, और दुनिया में बहुत कम ऑलराउंडर हैं क्योंकि ऐसा करना वाकई बहुत मुश्किल काम है. चाहे वह बल्लेबाजी ऑलराउंडर हो या गेंदबाजी ऑलराउंडर, इसलिए वे हमेशा महत्वपूर्ण होते हैं.”
“यह इस मायने में एक अच्छा सवाल है कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि विशेषज्ञों का सबसे बड़ा प्रभाव होता है. लेकिन अगर हम मार्कस स्टोइनिस जैसे किसी खिलाड़ी को लेते हैं, तो वह अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ बोनस के तौर पर भी टीम में आ जाता है. हम नीलामी में जितने प्रतिभाशाली खिलाड़ी चुन सकते हैं, उतने चुनने की कोशिश करेंगे क्योंकि प्रतिभा और क्लास ही जीत दिलाती है.”
आईपीएल 2025 में लखनऊ के शीर्ष पांच रिटेंशन तय करने के पीछे के कारण के बारे में पूछे जाने पर लैंगर ने बताया, “यह किसी के लिए भी आश्चर्य की बात नहीं होगी कि हमने रवि बिश्नोई को रिटेन किया. न केवल गेंद से बल्कि वह इस टीम गेम में एक नई जान डालते हैं. हम इस साल उनसे बड़ी उम्मीदें कर रहे हैं. मोहसिन खान भी अच्छा ऑप्शन है और वह बहुत प्रतिभाशाली हैं. अगर वह स्वस्थ और फिट रहते हैं, तो वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं.
“एक और नाम है आयुष बदौनी का. मुझे लगता है कि उनमें बहुत प्रतिभा है और वे अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. अगर वह यह प्रदर्शन जारी रखेंगे, तो उन्हें मौके मिलेंगे. मयंक यादव बस फिट रहे क्योंकि अगर ऐसा रहा तो वो अपनी छाप जरूर छोड़ेंगे.अगर वह फिट और स्वस्थ रहा तो भारतीय टीम में उससे बड़ी उपलब्धियां देखने को मिलेंगी.”
लखनऊ ने 2022 और 2023 सीजन में आईपीएल प्लेऑफ में प्रवेश किया है, लेकिन 2024 संस्करण में इससे बाहर हो गया. लैंगर ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम कई लोगों के लिए सिरदर्द है.
–
एएमजे/आरआर
The post first appeared on .
You may also like
WI vs ENG 1st T20I Dream11 Prediction: जोस बटलर या रोवमैन पॉवेल, किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team
माइग्रेन के दर्द में मुलेठी: एक आयुर्वेदिक उपचार, जाने इसके अन्य फायदे
हार्दिक पांड्या अब भी फैमिली का हिस्सा हैं, नताशा स्टेनकोविक ने तलाक के चार माह बाद कही ये बड़ी बात
15 दिनों के अंदर टीम इंडिया का दूसरी बार हुआ क्लीन स्वीप, BGT से पहले टीम इंडिया का खराब फॉर्म जारी
बेसहारा महिला को मिल रही पेंशन, सामाजिक सुरक्षा योजना से मिल रहा लाभ, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया