बीजिंग, 20 नवंबर . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को ‘विश्व इंटरनेट सम्मेलन-2024’ के वूचन शिखर सम्मेलन के लिए वीडियो बधाई संदेश भेजा.
इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि अब नए चरण की तकनीकी क्रांति और औद्योगिक परिवर्तन तेजी से हो रहा है. एआई जैसी नई प्रौद्योगिकी बढ़ रही है. इससे दुनिया को समझने और बदलने की मानव जाति की क्षमता काफी हद तक बढ़ी. इसके साथ सिलसिलेवार अप्रत्याशित जोखिम और चुनौतियां भी सामने आईं.
शी चिनफिंग ने कहा कि हमें विकास के डिजिटल, नेटवर्किंग और बुद्धिमान रुझान के अनुरूप सृजन को प्राथमिकता देते हुए साइबरस्पेस का नवाचार, सुरक्षित और समावेशी विकास बढ़ाना चाहिए, ताकि एक साथ और सुंदर डिजिटल भविष्य की ओर बढ़ सकें. चीन विभिन्न देशों के साथ साइबरस्पेस साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करना चाहता है, ताकि इंटरनेट के तहत लोगों और दुनिया को ज्यादा लाभ पहुंच सके.
बताया जाता है कि ‘विश्व इंटरनेट सम्मेलन-2024’ का वूचन शिखर सम्मेलन बुधवार को चीन के चच्यांग प्रांत के वूचन में उद्घाटित हुआ.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
गुयाना और बारबाडोस प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कारों से करेंगे सम्मानित
बिहार में पुलिस सुरक्षा के लिए पिस्तौल के साथ रखेंगे 'मिर्ची पाउडर'
जॉनसन ने वार्नर के साथ मतभेद को दूर करने की इच्छा जताई
इजरायल का ऐलान, एक बंधक की सूचना देने पर 42 करोड़ का इनाम
20 नवम्बर को राहु-केतु की छाया से इन राशियों की बढ़ेगी मुसीबते