नई दिल्ली, 5 नवंबर . भारतीय सीनियर फुटबॉल पुरुष टीम के मुख्य कोच मनोलो मार्क्वेज ने हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी गाचीबावली स्टेडियम में 18 नवंबर को मलेशिया के खिलाफ खेले जाने वाले फीफा अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैच के लिए मंगलवार को 26 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की.
टीम 11 नवंबर को प्रशिक्षण शिविर के लिए हैदराबाद में एकत्र होगी. पिछले महीने, भारत ने नाम दिन्ह के थिएन ट्रुओंग स्टेडियम में एक अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैच में वियतनाम को 1-1 से बराबरी पर रोका था.
संभावित टीम:
गोलकीपर: अमरिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह संधू, विशाल कैथ.
डिफेंडर: आकाश सांगवान, अनवर अली, आशीष राय, चिंगलेनसाना सिंह कोंशाम, हेमिंगथनमाविया राल्ते, मेहताब सिंह, राहुल भेके, रोशन सिंह नोरेम, संदेश झिंगन.
मिडफील्डर: अनिरुद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नांडिस, जेकसन सिंह थौनाओजम, जितिन एमएस, लालेंगमाविया राल्टे, लिस्टन कोलासो, सुरेश सिंह वांगजाम, विबिन मोहनन.
फॉरवर्ड: एडमंड लालरिंदिका, इरफान यदवाड, फारुख चौधरी, लालियानजुआला चांगटे, मनवीर सिंह, विक्रम प्रताप सिंह.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
रक्सौल आरपीएफ ने स्टेवलिंग लाइन में खड़ी कोच से अर्थिग वायर चुराते एक को किया गिरफ्तार
महापर्व छठ को लेकर डीएम व एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश
जयपुर : पहचान छुपाकर युवती से शादी का मामला, पति के कहने पर धर्म भी बदला, जांच में जुटी पुलिस
मोदीनगर : केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर विभाग ने पाया काबू
आरजी कर मामला: प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने सीबीआई की चार्जशीट में खामियों का आरोप लगाया