तेहरान, 17 नवंबर . ईरान की एक कोर्ट ने फैसला सुनाया कि अमेरिका इराक और सीरिया में मारे गए ईरानियों के परिवारों को मुआवजा दे. इसके साथ ही अमेरिका को दो महीने की मोहलत भी दी है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अर्द्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ‘फार्स’ के हवाले से इसकी जानकारी दी. कोर्ट ने कहा, अमेरिका को इराक और सीरिया में ‘अमेरिका समर्थित आतंकवादी समूहों’ से लड़ते हुए मारे गए ईरानियों के परिवारों को 48.86 अरब डॉलर का मुआवजा देना होगा.
सिन्हुआ के अनुसार न्यायाधीश माजिद हुसैनजादेह ने शनिवार को तेहरान न्यायालय की 55वीं शाखा में मारे गए व्यक्तियों के परिवारों के 700 सदस्यों द्वारा अमेरिकी सरकार के खिलाफ ‘आतंकवादी और तकफीरी (चरमपंथी) समूहों को स्पष्ट समर्थन’ के लिए दायर शिकायतों की दो सत्रों में सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया.
फैसले में कहा गया कि अमेरिका समर्थित डर फैलाने वाले समूहों द्वारा किए गए आतंकवादी अपराधों के परिणामस्वरूप, वादियों को महत्वपूर्ण भौतिक और मानसिक नुकसान हुआ है और अपने लोगों की मौत के कारण भावनात्मक दबाव में हैं.
कोर्ट ने आतंकवादी समूहों की पहचान ‘इस्लामिक स्टेट और अल-नुसरा फ्रंट’ के रूप में की और कहा, ‘वे अमेरिकी सहयोग और समर्थन के अभाव में ऐसे अपराध नहीं कर सकते.’
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस फैसले के तहत, अमेरिका को प्रत्येक वादी को 10 मिलियन डॉलर, यानी कुल 6.98 बिलियन डॉलर, उन्हें हुए भौतिक नुकसान के लिए मुआवजा देने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही प्रत्येक को 20 मिलियन डॉलर यानी कुल 13.96 बिलियन डॉलर, उन्हें हुई मानसिक क्षति के लिए मुआवजा देने का आदेश दिया गया है.
कोर्ट ने यह भी फैसला दिया कि अमेरिका को दंडात्मक हर्जाने के रूप में 27.92 बिलियन डॉलर का भुगतान करना चाहिए.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस निर्णय के खिलाफ दो महीने के अंदर अपील की जा सकती है.
बता दें कि ईरान पिछले कुछ वर्षों से इराक और सीरिया में अपने सैन्य कर्मियों को ‘आतंकवादी समूहों’ के विरुद्ध लड़ने में मदद करने के लिए भेज रहा है.
–
एससीएच/केआर
The post first appeared on .
You may also like
'सिंघम अगेन' से आगे निकली 'भूल भुलैया 3'
हिमाचल में 22 व 23 नवम्बर को बारिश-बर्फबारी का अनुमान, कोहरे का अलर्ट
WI vs ENG 5th T20 Dream11 Prediction: 4 विकेटकीपर 3 बॉलर ड्रीम टीम में करें शामिल, ऐसे बनाएं Fantasy Team
रामगढ़ डीसी ने स्ट्रांग रूम का लिया जायजा, मतगणना कक्ष की देखी व्यवस्था
पीएम मोदी को नाइजीरिया में सर्वोच्च सम्मान, 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर' से होंगे सम्मानित