Top News
Next Story
NewsPoint

मौलाना नोमानी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है : किरीट सोमैया

Send Push

मुंबई, 17 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने दावा किया है कि उनकी शनिवार रात चुनाव आयोग के अधिकारियों से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना खलील-उर-रहमान सज्जाद नोमानी के संबंध में विस्तृत बातचीत हुई है और उनकी विभाजनकारी टिप्पणियों की जांच शुरू कर दी गई है.

उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में मौलाना के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाएगी. इसकी रूपरेखा निर्धारित की जा चुकी है. जल्द ही इसे जमीन पर उतारा जाएगा.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के चुनाव अधिकारियों ने मौलाना खलील रहमान को लेकर जांच का सिलसिला तेज कर दिया है. कल तक इस संबंध में रिपोर्ट शीर्ष अधिकारियों को सौंप दी जाएगी.

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया ने मौलाना खलील-उर-रहमान सज्जाद नोमानी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाकर चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार को शिकायत दर्ज कराई थी.

इस संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था.

अपने पत्र में भाजपा नेता ने कहा था कि चुनावी माहौल के बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है, ताकि समाज में राजनीतिक विद्वेष पैदा किया जा सके. लेकिन, हम इस स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं.

यही नहीं, चुनाव में भाजपा को वोट देने वाले मुस्लिमों के सामाजिक बहिष्कार की बात कही जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

उन्होंने अपने पत्र में लिखा था , “मौलाना ने उन सभी मुस्लिमों का सामाजिक बहिष्कार करने की बात कही है, जो चुनाव में भाजपा को वोट देंगे.”

भाजपा नेता ने कहा, “मौलाना ने उन सभी मुस्लिमों को सलाम ठोकने की बात कही है, जो मस्जिद के फरमान के अनुरूप चुनाव में वोट करेंगे. यही नहीं, मौलाना ने अपने भाषण में वोट जिहाद की भी अपील की है.”

बता दें कि मौलाना खलील-उर-रहमान सज्जाद नोमानी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन के 269 प्रत्याशियों के समर्थन का ऐलान किया है.

उन्होंने कहा कि हमारे सभी लोग महाविकास अघाड़ी का समर्थन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर आगामी 20 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होंगे और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.

एसएचके/केआर

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now