नई दिल्ली, 14 नवंबर . दिल्ली नगर निगम में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ने अपने नाम का झंडा बुलंद किया है. ‘आप’ उम्मीदवार महेश खींची मेयर चुनाव में विजयी हुए हैं. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार किशन लाल को तीन वोटों से हरा दिया.
महेश खींची ने जीत दर्ज करने के बाद कहा, “मैं उन सभी पार्षदों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे जीत दिलाई है. इसके साथ ही मैं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का तहे दिल से धन्यवाद करना चाहूंगा. हमारे शीर्ष नेतृत्व का भी मैं दिल से धन्यवाद करता हूं.”
उन्होंने कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता को इतने बड़े पद पर पहुंचाने का काम सिर्फ आम आदम पार्टी ही कर सकती है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया बेहद सुचारू रही और विश्वास दिलाया कि सभी पार्षद पूरी मेहनत के साथ दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा, “हमारा एकमात्र उद्देश्य दिल्ली का विकास करना है और वह हम किसी भी कीमत पर करेगे रहेंगे.”
मेयर पद के लिए कुल 265 वोट पड़े थे. लेकिन, इसमें से दो वोट अमान्य करार दे दिए गए. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश खींची को 133, जबकि भाजपा के किशन लाल को 130 वोट मिले. महेश खींची करोलबाग के देवनगर से पार्षद हैं. शैली ओबेरॉय के बाद अब वह मेयर पद की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. शैली ओबेरॉय का कार्यकाल बढ़ाया गया था.
मेयर पद के लिए अप्रैल 2024 में आम आदमी पार्टी और भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित कर दिए गए थे. लेकिन, पीठासीन अधिकारी ने यह कहकर फाइल लौटा दी थी कि मुख्यमंत्री की तरफ से कोई सिफारिश नहीं थी. इसके मद्देनजर नया मेयर चुने जाने तक शैली ओबेरॉय का कार्यकाल बढ़ाया गया था.
तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन दिनों जेल में थे, इसलिए वह इस संबंध में किसी भी प्रकार की सिफारिश नहीं कर पाए थे.
इससे पहले, दिसंबर 2022 में जब नगर निगम के चुनाव हुए थे, तो आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद ‘आप’ पार्षद शैली ओबेरॉय फरवरी 2023 में महापौर बनी थीं. अप्रैल 2024 में मेयर पद का चुनाव टल गया था.
–
एसएचके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
भारत में लॉन्च हुई 4 सेकंड में 100KM की रफ़्तार पकड़ने वाली BMW M340i, अपडेटेड फीचर्स के साथ जानिए कितनी है कीमत
इन्वेस्टमेंट का लालच देकर कारोबारी से 24 लाख ठगे, कैमरे में कैद हुआ चौकाने वाला मामला
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के स्थापना दिवस पर बधाई दी
थप्पड़कांड के बाद पूर्व सीएम गहलोत ने नरेश मीणा पर की विवादित टिप्पणी, गहलोत के बड़े बयान का वीडियो आया सामने
कब्ज: सुबह उठते ही करेंगे ये काम तो कभी नहीं आएगी कब्ज की समस्या!