Top News
Next Story
NewsPoint

सिख दंगों में शामिल कांग्रेस के दोषी नेताओं को मिले कड़ी सजा : कुलजीत चहल

Send Push

नई दिल्ली, 12 नवंबर . नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष और भाजपा नेता कुलजीत चहल ने मंगलवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सिख दंगों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सिख दंगों में शामिल कांग्रेस के नेताओं को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

कुलजीत चहल ने कहा, “देश के इतिहास का वो काला दिन सभी को याद है, जब सिख भाइयों-बहनों और सिख परिवारों की कांग्रेस के नेताओं ने बर्बरता पूर्वक हत्या की और उनके घरों को जलाया. कांग्रेस के उस समय के बड़े नेताओं का नाम सामने आया, इनमें जगदीश टाइटलर जैसे कई नेता शामिल थे. बाद में कांग्रेस ने उनको पद भी दिया. ऐसे लोग जो इन घटनाओं में शामिल हैं, उनको कड़ी सजा मिलनी चाहिए.”

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भी कुलजीत चहल ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “आरोप लगाने की राजनीति करना आम आदमी पार्टी की फितरत हो गई है. वह लंबे समय से दिल्ली में कई तरह का पॉल्यूशन बढ़ा रही है. चाहे वह भ्रष्टाचार का पॉल्यूशन हो या घोटाले का या फिर शराब घोटाले का पॉल्यूशन हो. वह जनता का सारा पैसा दिल्ली की सड़कों के गड्ढों भरने में या फिर पॉल्यूशन को खत्म करने में लगा सकती थी. मगर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली वालों की जनता की कमाई अपनी जेबों को भरने में लगा दी.”

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “दिल्ली की जनता मन बन चुकी है, जिस तरीके से दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बाहर का रास्ता दिखाया था, अब इस तरीके से विधानसभा चुनाव में भी दिल्ली की जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है.”

एफएम/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now