Top News
Next Story
NewsPoint

शारदा सिन्हा के निधन पर शोक में डूबा सिनेमा जगत, कलाकारों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

Send Push

नई दिल्ली, 6 नवंबर . बिहार की ‘स्वर कोकिला’ शारदा सिन्हा के निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. पद्म भूषण लोक गायिका के निधन पर बॉलीवुड के जाने माने कलाकार मनोज बाजपेई से लेकर भोजपुरी फिल्म स्टार्स ने दुख जताया है. लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने अपने शब्दों में शारदा सिन्हा के पूरे व्यक्तित्व को प्रदर्शित कर दिया है.

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, ” बहुत दुखद समाचार !! अपनी गायिकी से भोजपुरी संगीत और गायिकी को राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पटल पर ले जाने वाली महान गायिका शारदा जी को नमन ! भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ! ॐ शांति.”

भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, बिहार की ‘स्वर कोकिला’ शारदा सिन्हा के निधन से एक युग का अंत हुआ है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों और प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

मशहूर एक्टर दिनेश लाल यादव ने लिखा, लोकप्रिय गायिका, बिहार कोकिला, स्वर साम्राज्ञी, पद्म भूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा का असामयिक देहान्त बहुत ही शोकदायक है. उनके संगीत के बिना यूपी बिहार का छठ अधूरा रहता था. परमपिता परमेश्वर उनकी आत्मा को शांति व श्रीचरणों में उच्च स्थान प्रदान करें.

अभिनेत्री अश्ररा सिंह ने लिखा, देश की शान बिहार की पहचान स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. उनकी आवाज में बसे हर तरह के गीतों का अनमोल खजाना हमेशा हम सभी के दिलों में गूंजता रहेगा. उन्होंने अपनी मधुर और सजीव गायकी से लोकगायन और सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध किया. उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा. छठी मैया दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन समय में शक्ती प्रदान करें.

गायिका मालिनी अवस्थी ने लिखा, छठ का सुर सदा के लिए अनंत में विलीन हो गया. कैसे आपको विदा दूं दीदी . लाल दमकती बिंदिया, सिंदूर भरी मांग, चश्मे के पीछे चमकती मुस्कुराती बड़ी बड़ी अंखियां, माटी की खनक, मिजाज की ठसक, गरिमा और मातृत्व से लबालब आत्मीय मुस्कान. फोन पर “कहो मालिनी, कैसी हो” आह. अब कभी यह छलकता स्वर सुनने को नहीं मिलेगा. जिस युग में स्त्रियों का बाहर निकलना भी एक बड़ी बात थी, आपने कला जगत में स्त्रियों की उपस्थिति को सम्मान दिलाया, सबको सिखाया कि कलाकार यदि चाहे, तो अपनी कला के दम पर अपनी माटी अपनी बोली अपने अंचल अपनी संस्कृति का पर्याय बन सकता है. भारतीय संस्कृति, और भोजपुरी को शारदा सिन्हा दीदी ने जो उत्कर्ष और गरिमा प्रदान की उसका आकलन कर पाना असम्भव है. आप जहां रहेंगी, शारदा सी सबकी प्रार्थनाओं में रहेंगी. अनंत की यात्रा के लिए आपका प्रस्थान शांतिमय हो. विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.

भाजपा सांसद और भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन ने लिखा, स्वर की देवी हमारे संस्कृति के पहचान जिनके आवाज के बिना छठ पर्व शादी विवाह सब अधूरा होता है आज छठी मईया मां शारदा सिन्हा को अपने पास बुला लिए. छठी मईया इनको स्वर्ग प्रदान करें.

तो स्टार खेसारी लाल यादव ने लिखा, स्वर के अद्भुत साधिका, लोकगायिका शारदा सिन्हा के निधन के खबर से आंख नम हैं. उनकी आवाज से बिहार की मिट्टी का अहसास कराया.

गायिका देवी ने उनकी गरिमामयी गायिकी को याद करते हुए कहा, मुझे उनके निधन से बेहद दुख हुआ है. आज संगीत जगत में शोक की लहर है. उन्होंने भोजपुरी गीतों की गरिमा को ध्यान में रखा.

डीकेएम/केआर

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now