Top News
Next Story
NewsPoint

हिसार से बरौनी के बीच चलाई गई स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने की यात्रियों से सुरक्षित यात्रा की अपील

Send Push

हिसार, 5 नवंबर . चार दिन तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व ‘छठ’ की शुरुआत मंगलवार को नहाय-खाय के साथ हो गई है. यह महापर्व बिहार, यूपी, झारखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मनाया जाता है. इस पर्व को लेकर भारतीय रेलवे की ओर से भी कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है.

रेलवे ने हरियाणा के हिसार से बिहार के बरौनी रेलवे स्टेशन तक के लिए एक नई ट्रेन चलाने की व्यवस्था की है. हिसार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक निहाल सिंह ने बताया कि यह ट्रेन छठ पूजा के अवसर पर हिसार स्टेशन से रात 10 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी.

रेलवे स्टेशन के अधीक्षक निहाल सिंह ने से बातचीत में कहा, “बिहार के बरौनी के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, जो रात में 10 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी. इस ट्रेन में 19 कोच हैं, इसमें दो एसी, चार जनरल और 11 स्लीपर कोच हैं. यह ट्रेन छठ पूजा पर्व के अगले दिन 8 नवंबर को बिहार के बरौनी स्टेशन से चलेगी और 9 नवंबर को हिसार पहुंचेगी.”

निहाल सिंह ने बताया कि हिसार स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं सुचारू रूप से दी जा रही हैं. हम यात्रियों से अपील करते हैं कि ट्रेन में सुरक्षित स्थान पर बैठकर ही सफर करें.

स्टेशन अधीक्षक हिसार रेलवे स्टेशन के पर चल रहे नवीनीकरण कार्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अमृत भारत योजना के तहत कार्य जोरों पर है. काम पूरा होने के बाद में हिसार रेलवे स्टेशन बेहद खूबसूरत दिखाई देगा.

वहीं, छठ पर्व पर बिहार जाने वाले यात्रियों ने स्पेशल ट्रेन के चलाए जाने पर खुशी जाहिर की. यात्री राजकुमार ने कहा, “छठ पर्व हमारे लिए बहुत बड़ा त्योहार है. इसी के चलते वह अपने घर बिहार जा रहे हैं. स्पेशल ट्रेन चलाए जाने के लिए हम रेलवे का आभार व्यक्त करते हैं.”

एफएम/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now