नई दिल्ली, 7 नवंबर . छठ महापर्व मनाने के लिए दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज निकल चुके हैं. व्रतियों के साथ वह एक खुले ट्रक में सवार होकर मिलेनियम पार्क में छठ पूजा मनाने जा रहे हैं. इसके साथ ही नोएडा में कई जगहों पर छठ पूजा का भव्य आयोजन किया गया है.
नोएडा में सबसे बड़ा स्थान नोएडा स्टेडियम में बनाया गया है. यहां पर छठ पूजा मनाने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. छठ घाट को फूलों से सजाया गया है और सिक्योरिटी की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. छठ महापर्व में आज डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा होती है. इसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जगह-जगह बने घाटों पर पहुंचना शुरू हो गए हैं.
दिल्ली सरकार ने भी अपनी तरफ से पूरे दिल्ली में तकरीबन 1000 कृत्रिम घाट तैयार किए हैं. यहां छठ पर्व मानने वालों के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ-साथ नोएडा में भी कई जगहों पर इंतजाम किए गए हैं. जहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया है और सीसीटीवी के जरिए सभी जगहों की मॉनिटरिंग की जा रही है. छठ पर्व मानने वालों के लिए छठ घाट को फूलों से सजाया गया है. आज डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा करेंगे.
पूर्वांचल में सबसे ज्यादा छठ महापर्व की धूम देखने को मिलती है और इस पर्व को लेकर पूर्वांचलियों में बहुत ज्यादा उत्साह और उल्लास रहता है. पर्व को मनाने के लिए व्रती लगभग 36 घंटे निर्जला रहकर व्रत को पूरा करते हैं.
–
पीकेटी/
The post first appeared on .
You may also like
निरंजनी अखाड़े में श्रद्धा और उल्लास से मनाई भगवान कार्तिकेय जयंती
अवैध व्यावसायिक निर्माण सील, एचआरडीए ने दी हिदायत
हावर्ड के डॉ. ने बताया दुख-दर्द खत्म करने का तरीका, बस खाते हुए इस बात का रखें ध्यान
कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस: पश्चिम बंगाल के बाहर केस ट्रांसफर करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
Haryanvi Dance :स्टेज पर हाथों में बोतल लेकर नैनों के इशारों से चढ़ाया नशा