प्रयागराज, 14 नवंबर . उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. फूलपुर में गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रैली में आए लोगों से कहा, “जिस समय हम और आप इस मैदान में एक-दूसरे के सामने हैं, प्रयागराज में बड़ी संख्या में नौजवान आंदोलन कर रहे हैं. यह आंदोलन पढ़े लिखे नौजवान कर रहे हैं. वे नौजवान है जो कल अधिकारी बनेंगे, आज इस सरकार ने उन युवकों को भी आंदोलन में झोंक दिया है. मैं तमाम युवक और युवतियों को बधाई देना चाहता हूं कि अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए वे पीछे न हटें. सरकार तमाम तरीके अपनाकर नौजवानों के आंदोलन को दबाना चाहती है. इसके बावजूद नौजवान अपनी मांगों को लेकर सरकार को जगाना चाहते हैं.”
उन्होंने छात्रों के आंदोलन को “पूर्ण समर्थन” देने की घोषणा की और कहा, “जो लोग ‘एक देश, एक चुनाव’ की बात कर रहे हैं, वे एक परीक्षा नहीं करवा पा रहे हैं. भाजपा की अहंकारी सरकार यदि यह सोच रही है कि वह आंदोलनकारी अभ्यर्थियों के आंदोलन को खत्म कर देगी तो यह उसकी महाभूल है.”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने में असफल साबित हुई है. पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) गठबंधन से भाजपा परेशान है. जनता की बुनियादी सुविधाओं से ध्यान भटकाने के लिए नकारात्मक राजनीति का सहारा ले रही है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था से लेकर रोजगार देने तक, यह सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है.
–
एकेएस/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Royal Enfield to Launch the Goan Classic 350 on November 23: A Fresh Take on Iconic Bobber Styling
84 चौके, 6 छक्के…! रणजी ट्रॉफी में 2 बल्लेबाजों ने लगाए तिहरे शतक
फटी एड़ियाँ: 7 दिनों में फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के 5 घरेलू उपाय, पूरी सर्दी में एड़ियाँ नहीं फटेंगी
काला टीका: घर के इस स्थान पर अंजन से काली बिंदी बना लें ताकि किसी को पता न चले, घर की समृद्धि दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ेगी
रणवीर ने दीपिका को खास अंदाज में दी शादी के सालगिरह की मुबारकबाद