फतेहाबाद, 13 नवंबर . हरियाणा के फतेहाबाद में पराली जलाने के अब तक 101 मामले सामने आए हैं. इस संबंध में कृषि विभाग ने 49 किसानों पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पराली जलाने की वजह से कृषि विभाग ने 54 किसानों को रेड एंट्री में शामिल किया है. अब ये किसान आने वाले दो फसली सीजन पर अपनी फसल एमएसपी पर नहीं बेच पाएंगे.
कृषि विभाग ने दावा किया है कि पिछले साल की तुलना में इस बार 75 फीसद कम पराली जली है. पिछली बार आज के दिन तक 399 पराली जलाने के मामले सामने आए थे. लेकिन, इस बार पराली जलाने के 101 मामले सामने आए हैं. किसानों को पराली न जलाने को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है. इस दिशा में बड़े पैमाने पर सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले हैं.
फतेहाबाद कृषि विभाग के अधिकारी डॉ. राजेश सिहाग ने बताया कि अब तक पराली जलाने के 101 मामले फतेहाबाद जिले में सामने आए हैं, जिन पर कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग ने 49 किसानों पर एफआईआर दर्ज करवा दी है.
राजेश सिहाग ने कहा कि लगातार गांव स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और थाना प्रभारियों की ड्यूटी भी विशेष तौर पर लगाई गई है, ताकि पराली न जलाई जा सके.
उन्होंने कहा, “पराली को लेकर हमने कई टीमें बनाई हैं. हमारी पूरी टीम पेट्रोलिंग कर रही है और उन सभी किसानों को चिह्नित कर रही है, जो पराली जलाते हुए देखे जा रहे हैं. हमने यह सुनिश्चित किया है कि पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन, इस बार बड़ी संख्या में ऐसे किसान सामने आए हैं, जिन्होंने इस बार पराली न जलाने का फैसला किया है.”
–
एसएचके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Sania Mirza Birthday करियर, सरहद पार प्यार और फिर तलाक.. 38 साल की हुईं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, वीडियो में देखें कैसे उनकी जिंदगी बन गई 'सिनेमा'
भारतीय वायु सेना के गरुड़ कमांडों ज्योति प्रकाश निराला के जन्मदिन पर जानें इनका जीवन परिचय, वीडियो में देखें कैसे इन्होंने 2017 में दुश्मनों के उड़ा दिए थे छक्के
मरियम नवाज़ की बीमारी का इलाज क्या अमेरिका और स्विट्ज़रलैंड में ही संभव है?
दुनिया के 5 सबसे बड़े ठग: राष्ट्रपति से लेकर आम आदमी तक, बातों में फंसा कर बड़े-बड़ों को ठग लिया
'25 महिलाओं का रेप और हत्या कर चुका हूं…अगला नंबर तेरा'