बीजिंग, 8 नवंबर . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का रियो डी जेनेरियो में 19वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने और ब्राजील की राजकीय यात्रा के मौके पर, चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) की श्रेष्ठ फिल्में और टेलीविजन कार्यक्रमों का ब्राजीलियाई शोकेस हाल ही में साओ पाउलो में लॉन्च किया गया.
परिचय के अनुसार, ‘शी चिनफिंग से मुलाकात’ सहित सीएमजी की 20 से अधिक उच्च-गुणवत्ता वाली फिल्में और टेलीविजन कार्यक्रम ब्राजील के मुख्यधारा मीडिया पर प्रसारित किए जाएंगे.
सीएमजी अध्यक्ष शन हाईश्योंग ने एक वीडियो भाषण में कहा कि दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के मार्गदर्शन में नए युग में चीन-ब्राजील संबंध लगातार उन्नत हो रहे हैं. सीएमजी ने ब्राजीलियाई मीडिया के साथ मिलकर संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया, जो चीन और ब्राजील के बीच लोगों की आवाजाही और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को तेज करने और चीन-ब्राजील दोस्ती के लिए जनमत आधार को मजबूत करने का एक सकारात्मक उपाय है.
फीचर फिल्म ‘शी चिनफिंग से मुलाकात’ और डॉक्यूमेंट्री ‘समृद्धि का रास्ता’ जैसे श्रेष्ठ कार्यक्रम ब्राजील के दर्शकों को राष्ट्रपति शी चिनफिंग के आकर्षण, चीनी लोगों की गर्मजोशी-दोस्ती और चीनी संस्कृति की व्यापकता और गहराई से अवगत कराएंगे.
बॉक्स ब्राजील मीडिया ग्रुप में अधिग्रहण और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी की प्रमुख क्लाउडिया ड्रेयर ने कहा कि ब्राज़ील बॉक्स मीडिया ग्रुप और चाइना मीडिया ग्रुप ने हाल के वर्षों में संयुक्त रूप से दर्जनों उत्कृष्ट चीनी फ़िल्म और टेलीविज़न कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं, इन कार्यक्रमों ने ब्राज़ीलियाई दर्शकों के लिए चीन की समृद्ध और रंगीन संस्कृति को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया है. आज, दोनों पक्षों ने संयुक्त रूप से चीन-ब्राज़ील फिल्म और टेलीविजन सहयोग को एक नई ऊंचाई पर बढ़ावा देने और दोनों देशों के लोगों के बीच समझ और आपसी विश्वास को बढ़ाने के लिए एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह गतिविधि जून 2025 तक चलेगी.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
Vastu Tips: इस दिशा से घर में आता है धन, भूलकर भी नहीं करें ये गलती
SM Trends: 8 नवंबर के बेहतरीन ट्वीट के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
लालू प्रसाद के करीबी सुभाष प्रचार के लिए आएंगे जेल से बाहर, कोर्ट में लिया अरविंद केजरीवाल को नाम तो मिल गई राहत
Ladies Office Handbags पर मची छूट की लूट, Amazon Sale में ₹21999 वाला बैग केवल ₹2999 में
Haryanvi Dance Video : डांसर ने स्टेज पर ऐसे लगाये ठुमके, Video हुई वायरल