नई दिल्ली, 6 नवंबर . आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी को सऊदी अरब के जेद्दाह में 24-25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा. यह दूसरा साल है जब आईपीएल की नीलामी विदेश में हो रही है, लेकिन इस बार यह आयोजन पर्थ में चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के पहले टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन के साथ टकरा रहा है. आईपीएल की मेगा नीलामी को काफ़ी दर्शक देखते हैं क्योंकि इसमें 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी अगले तीन वर्षों (2025-27) के लिए अपनी टीम तैयार करेंगी.
हाल ही में सभी फ्रेंचाइजी ने कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें दक्षिण अफ़्रीका के विकेटकीपर-ऑलराउंडर हेनरिक क्लासेन को सबसे महंगे रिटेंशन के रूप में शामिल किया गया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 23 करोड़ रुपये में अपनी टीम में रिटेन किया है. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) और वेस्टइंडीज़ के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स) 21 करोड़ रुपये की राशि के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे महंगे रिटेंशन रहे.आईपीएल 2025 के लिए प्लेयर रजिस्ट्रेशन 4 नवंबर 2024 को समाप्त हुआ, जिसमें कुल 1,574 खिलाड़ियों (1,165 भारतीय और 409 विदेशी) ने नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण किया है. रजिस्ट्रेशन किए गए खिलाड़ियों में 320 कैप्ड खिलाड़ी, 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी, और 30 एसोसिएट नेशंस के खिलाड़ी शामिल हैं.
दो दिवसीय नीलामी में राजस्थान रॉयल्स के पास 41 करोड़ का सबसे छोटा बजट होगा क्योंकि राजस्थान की टीम उन दो टीमों में से एक थी जिन्होंने अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है. मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपने मुख्य समूह के छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है, लेकिन उनके पास 51 करोड़ का बजट होगा क्योंकि उनके रिटेंशनों में दो अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. दोनों टीमों के पास नीलामी में राइट-टू-मैच कार्ड नहीं होंगे.
पंजाब किंग्स के पास सबसे मजबूत बजट होगा, जो 110.5 करोड़ रुपये है, क्योंकि उन्होंने कुल 120 करोड़ के बजट में से केवल 9.5 करोड़ रुपये अनकैप्ड जोड़ी शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन करने में ख़र्च किए हैं. पंजाब के पास नीलामी में अधिकतम चार राइट-टू-मैच कार्ड होंगे.
पांच टीमों (मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स, सनराइजर्स और सुपर जायंट्स) ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिससे उनके पास नीलामी में केवल एक राइट-टू-मैच कार्ड होगा.
रॉयल चैलेंजर्स ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इस कारण से उनके पास तीन राइट-टू-मैच कार्ड होंगे, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था और वे दो राइट-टू-मैच कार्ड के साथ नीलामी में जाएंगे.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
Jio's New Affordable Plan: 10GB Data, 11 OTT Subscriptions for Just ₹175
Pan Card New Rule: पैन कार्ड को लेकर भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला, लागू होने जा रहा ये नियम
स्कोडा का धमाका! मात्र ₹7.89 लाख में लॉन्च की नई धाकड़ SUV, मिले 6 एयरबैग समेत कई हाई-टेक सेफ्टी फीचर्स
जमीन दखल करने वालों ने भाजपा को दखल कर लिया : गौरव गोगोई
आईपीएल 2025 मेगा-नीलामी के लिए पंजीकरण कराने वाले पहले इतालवी क्रिकेटर बने थॉमस ड्रेका