मुंबई, 13 नवंबर . फिल्म इंडस्ट्री की फिट और ग्लैमरस हस्तियों की बात की जाए तो मलाइका अरोड़ा को अनदेखा नहीं किया जा सकता है. मलाइका ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर की है, जिसमें वह अपने दोस्त (पालतू डॉग) के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर रील शेयर कर मलाइका ने कैप्शन में लिखा दोस्त संग वर्कआउट (बडी वर्कआउट). रील में मलाइका नियॉन कलर के आरामदायक आउटफिट में नजर आ रही हैं. रील में उनका ‘जिगरी दोस्त’ उन्हें कॉपी करता नजर आ रहा है. अरोड़ा खुद को फिट रखने के लिए न केवल खानपान का विशेष ध्यान रखती हैं बल्कि वह जिम में जमकर पसीना भी बहाती हैं. मलाइका का लेटेस्ट मजेदार रील सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
इस बीच मलाइका अरोड़ा ने अपने काम को लेकर भी बात की और बताया कि वह कुछ खास करने पर ध्यान दे रही हैं और यह उनके दिवंगत पिता अनिल कुलदीप मेहता को उनकी ओर से श्रद्धांजलि होगी. अभिनेत्री के पिता का इसी साल सितंबर में निधन हो गया था. मलाइका ने कहा था “हम सभी को आगे बढ़ते रहना चाहिए यही मेरे पिता चाहते थे.”
‘छैया छैया’ गर्ल ने कहा था “काम पर वापस आने से मुझे ध्यान केंद्रित करने, अपने मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित करने और मां के साथ परिवार की देखभाल करने में मदद मिलती है. मैं जिन ब्रांड्स के साथ काम कर रही हूं, उन्हें लेकर मैं रोमांचित हूं और अपनी रचनात्मकता को तलाशने के लिए उत्साहित हूं. मैं कुछ खास काम भी कर रही हूं जिसकी घोषणा मैं जल्द ही करूंगी, यह मेरे पिता को समर्पित होगा.”
इस बीच बता दें, मलाइका कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं और यात्रा के साथ कई ब्रांड्स के लिए शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा, वह एक डांस रियलिटी शो में जज की भूमिका में होंगी और स्टार्टअप-बेस्ड सीरीज में एक बिजनेस इन्वेस्टर के रूप में भी दिखाई देंगी.
मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की 22 सितंबर को एक हादसे में मौत हो गई थी. वो मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने आवास की छठी मंजिल से गिर गए थे.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
14 नवम्बर को इन राशियों को मिलेगा पैसा
राजस्थान: नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर किया पथराव, वाहन में लगाई आग; 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
14 नवम्बर को बजरंगबली जी की तरह ताकतवर होंगे ये राशि वाले लोग
Honda Activa EV Set to Revolutionize India's Two-Wheeler Segment
साली के ससुराल रोज-रोज आता था जीजा, एक दिन सास ने देख ली करतूत, फिर…