Top News
Next Story
NewsPoint

अभी हमारे पास काम करने के लिए है बहुत समय : फारूक अब्दुल्ला

Send Push

श्रीनगर, 17 नवंबर . नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी.

उन्होंने कहा, “अभी जम्मू-कश्मीर में हमारी सरकार बने महज एक महीने ही हुआ है. अब तक जो भी काम हुआ है, वो शानदार हुआ है. हमने घोषणा पत्र में कई काम करने के वादे किए हैं. अभी हमारे पास बहुत समय है. अभी हमारे पास पांच साल का समय है. हम सभी वादों को पूरा करेंगे. हम अपने वादों को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं.”

वहीं, महबूबा मुफ्ती के इस बयान पर कि नेशनल कॉन्फ्रेंस को अनुच्छेद 370 को लेकर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. इस पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि महबूबा मुफ्ती को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. हमें जिस रास्ते पर चलना चाहिए, हम चल रहे हैं. हम अपने मेनिफेस्टो में अपने सभी वादों को लेकर अपना मत स्पष्ट कर चुके हैं. मैं समझता हूं कि इससे ज्‍यादा मुझे इस विषय पर कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है.

इसके अलावा, छोटी मीटिंग में उमर अब्दुल्ला के शामिल नहीं होने पर अपनी बात रखते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अभी एक महीना ही सरकार बने हुआ है. अभी वो दूसरी प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त हैं, थोड़ा समय दीजिए, कुछ दिनों बाद वो भी आपको इस तरह की बैठकों में शामिल होते हुए दिखेंगे.

जिस तरह से मुस्लिमों का अपना धार्मिक ढांचा है, ठीक उसी तरह से हिंदुओं का भी होना चाहिए. इस पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं समझता. कुछ दिनों बाद संसद का सत्र शुरू होगा. इसके बाद हमारे नेता इस पर अपनी बात रखेंगे.

एसएचके/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now