प्रतापगढ़, 7 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रतापगढ़ के बेलखरनाथ धाम के निकट करमाही गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए. सीएम योगी ने पूर्व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के आवास पर चल रही कथा का श्रवण किया.
इस मौके पर उन्होंने कथाव्यास जगतगुरू स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज का आशीर्वाद लिया. साथ ही उन्हें अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने डॉ. महेंद्र सिंह के पूर्वजों को पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने श्रीमद् भागवत महापुराण को मोक्ष ग्रंथ बताते हुए कहा कि यह कथा मोक्ष अर्थात मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है.
कार्यक्रम में जगतगुरू स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज ने मुख्यमंत्री के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि उत्तर प्रदेश में तीर्थस्थलों के विकास और अयोध्या नगरी के संवर्धन के प्रयासों से प्रदेश को वैश्विक ख्याति प्राप्त हो रही है. मुख्यमंत्री ने श्रीमद् भागवत महापुराण कथा को सुनने के अवसर को पावन और सौभाग्यशाली बताया.
उन्होंने जगतगुरू स्वामी श्री राघवाचार्य जी का अभिनंदन करते हुए कहा कि स्वामी जी की विद्वता कथा के जरिए समाज की समसामायिक समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करती है. उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति के लिए कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त करना ही उसकी मुक्ति का मार्ग हो सकता है.
इस अवसर पर डॉ. महेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भी कथाव्यास जगतगुरू स्वामी श्री राघवाचार्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
–
एसके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
सरकारी आश्वासन के बावजूद मेडिकल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्यों नहीं हो रही कम्प्यूटरीकृत टाइप : हाईकोर्ट
राप्ती तट के कायाकल्प से बढ़ती गई छठ पूजा की रौनक
धूम धाम से मनाया जा रहा डाला छठ का पर्व
इंदौर : छठ महापर्व पर सूर्य को अर्घ्य देकर हजारों श्रद्धालुओं ने की सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना
श्योपुर में सीएम यादव : भाजपा सरकार ने डाकुओं और लुटेरों का सफाया किया