देहरादून, 20 नवंबर . बद्रीनाथ के कपाट बंद होने के बाद धाम में दो दिवसीय गहन ‘स्वच्छता अभियान’ चलाया गया. इस दौरान पंचायत की ओर से विभिन्न स्थानों से डेढ़ टन अजैविक कचरे का संग्रहण किया गया. जबकि, पूरे यात्रा काल के दौरान अजैविक कचरे का निस्तारण कर 8 लाख की आय अर्जित की गई.
नगर पंचायत ने इस वर्ष बद्रीनाथ नगर क्षेत्र के साथ ही मंदिर में सफाई की जिम्मेदारी निभाई. ऐसे में इस वर्ष बद्रीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बाद यहां नगर पंचायत की ओर से 50 पर्यावरण मित्रों की तैनाती में गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया.
अभियान के दौरान पंचायत की ओर से बद्रीनाथ मंदिर परिसर के साथ ही ब्रह्म कपाल, आस्था पथ, तप्त कुंड, मुख्य बाजार के साथ माणा गांव में भी सफाई अभियान चलाया गया. जिससे पर्यावरण मित्रों की ओर से डेढ़ टन अजैविक कचरे का संग्रहण किया गया.
वहीं, इस वर्ष पूरे यात्रा काल में नगर पंचायत बद्रीनाथ की ओर से 180.70 टन कूडे़ का संग्रहण किया गया. इसमें से पंचायत की ओर से 110.97 टन कचरे का विपणन कर 8 लाख की आय अर्जित की गई है. इसके साथ ही पंचायत की ओर से 29.82 लाख की आय माणा पार्किंग, 1.03 करोड़ ईको शुल्क, 28 लाख की आय हेलीकॉप्टर संचालन और 8 लाख की आय यूजेज चार्जेज के माध्यम से की गई है.
बद्रीनाथ धाम में नगर पंचायत को इस वर्ष नगर क्षेत्र के साथ मंदिर परिसर में भी सफाई व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया था. ऐसे में यात्रा समाप्त होने के बाद पंचायत की ओर से दो दिनों तक बद्रीनाथ धाम के साथ ही माणा गांव में गहन सफाई अभियान चला कर डेढ़ टन अजैविक कचरा एकत्रित किया गयै. वहीं, यात्रा काल में 110.97 अजैविक कचरे का विपणन कर 8 लाख की आय अर्जित की गई है.
–
एसके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
काला जादू और विनाश की कहानी, वीडियो में देखें भानगढ़ की भटकती आत्माओं का रहस्य
कानपुर: महिला की हत्या का खुलासा, दत्तक पुत्र गिरफतार
हरहुआ रिंगरोड पर तेज रफ्तार स्कूली बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी,बच्चे घायल
(अपडेट) अतीत के काले पृष्ठ और घटना की सत्यता को सामने लाती है द साबरमती रिपोर्ट: सीएम डॉ यादव
विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार जिले स्तर पर भी किया जाना आवश्यक: सावित्री ठाकुर