नई दिल्ली, 11 नवंबर . दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटके पर झटके लगते जा रहे हैं. ‘आप’ के कई पुराने नेताओं का पार्टी से मोहभंग होता जा रहा है जिसके बाद वे दूसरी पार्टियों में शरण ले रहे हैं.
अब आम आदमी पार्टी के नेता राम नारायण भारद्वाज सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए. इससे पहले कद्दावर नेता हरशरण सिंह बल्ली ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था.
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्षद राम नारायण भारद्वाज को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. भाजपा में शामिल होने के बाद राम नारायण भारद्वाज ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है और कहा कि वे प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में दिन रात काम करेंगे.
इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार “निकम्मी” है.
उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे. वह जो करना चाह रहे थे, नहीं कर पा रहे थे. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने भाजपा का दामन थामा है.
उन्होंने कहा, “मैं अब भाजपा के बैनर तले दिल्ली की जनता के हित में दिन-रात काम करूंगा. मुझे आम आदमी पार्टी में न कभी मौका मिला और न ही कभी आश्वासन मिला. मैंने ‘आप’ में रहते हुए हमेशा पार्टी के लिए काम किया था. लेकिन, शीर्ष नेतृत्व का रवैया देखिए कि मुझे आज तक कोई मौका नहीं मिला. आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लगातार जनता के हितों पर कुठाराघात कर रहा है. वहां लोगों पर दबाव बनाने की कोशिश की जाती है. आप यह कह सकते हैं कि आम आदमी पार्टी में दबाव की राजनीति होती है, जिसे मैं किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकता हूं.”
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जिस किसी भी उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारेगी, “मैं उसे हराकर ही दम लूंगा.”
–
एसएचके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस मैच रद्द करने पर भड़का यह पूर्व क्रिकेटर, कहा- यह विश्वास....
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की बधाई
बीसीसीआई के समर्थन में आए कीर्ति आजाद ने कहा, 'खेल और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते'
उत्तराखंड एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी हत्यारोपित को बिहार से दबोचा, 10 वर्ष से था फरार
आईएएस कुमार बिश्वरंजन काे मिली चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर की जिम्मेदारी