Top News
Next Story
NewsPoint

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

Send Push

ग्रेटर नोएडा, 10 नवंबर . ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है.

मिली जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा नोएडा से परी चौक जाते समय हुआ है. एक्सप्रेसवे पर खराब पड़ी ट्रक में पीछे से एक कार जा घुसी. स्थानीय लोगों के अलावा स्थानीय पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला. ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स ने दम तोड़ दिया था जबकि अन्य चार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया. हादसे की सूचना मिलते ही अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उपचार की समुचित व्यवस्था करने को कहा था. सीएम योगी ने मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की.

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह थाना नॉलेजपार्क के सेक्टर 146 के पास खराब खड़े ट्रक में तेज गति से आ रही वैगनार कार ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया.

इससे पहले शनिवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए. घटना फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में माइलस्टोन 49 पर घटी, जब मथुरा से लखनऊ लौट रही एक टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा गई.

बस में सवार सभी लोग मुंडन संस्कार के बाद घर लौट रहे थे. सवार लोगों में अधिकांश परिजन और उनके रिश्तेदार शामिल थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के कारण कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया गया.

डीकेएम/केआर

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now